शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) मंगलवार को बड़ा बाजार निवासी छात्रा द्वारा ने पीएचडी की उपाधि पाकर नगर व समाज का नाम रोशन किया है। पीएचडी उपाधि मिलने की जानकारी होते ही कल्पतरू ट्रस्ट ने छात्रा भारती अग्रवाल को सम्मानित करने का निर्णय लिया। कल्पतरु ट्रस्ट के संस्थापक कृष्ण कुमार खण्डेलवाल व अध्यक्ष तरुण अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों के साथ उनके घर पहुँचकर डॉ भारती अग्रवाल को फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान भारती ने बताया कि उन्होंने पीएचडी की उपाधि शिक्षाशास्त्र में मंगलायतन यूनीवर्सिटी, एमए अंग्रेजी, बीएड, एमएड, पीजीडीसीए आगरा यूनिवर्सिटी, पीजीडीएम इग्नू एनटीटी दिल्ली,डीसीएम इग्नू से किया है। डॉ भारती ने कहा सभी डिग्रियां अपने माता पिता के सहयोग से प्राप्त की।
यह भी पढ़े
डॉ जयदेव सिह और अखलेश को मिला शिक्षा रत्न सम्मान
शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) ग्लोकल विश्वविद्यालय सहारनपुर में 14 जुलाई को आयोजित हुए अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन में देश के 17 राज्यों के 300 से अधिक शिक्षाविदों, सृजनशील शिक्षकों का सम्मेलन किया गया। जिसमें शैक्षिक प्रयासों का परीक्षण कर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके भारती, डॉ पीके मिश्रा,अध्यक्ष योग गुरु पदमश्री डॉ भारत भूषण, पदमश्री डॉ राजन सक्सेना एवं पदमश्री चौ.सेठपाल सिंह ने उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा रत्न सम्मान देकर सम्मानित किया। जिसमें जनपद से डॉ जयदेव सिंह को शिक्षा सम्मान से नवाजा गया। उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों जिनमें राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय 8 शोधपत्र प्रकाशन तथा 18 शोध सेमिनार व विद्यालय गतिविधियों, नवाचारी शिक्षण से छात्रों के प्रति समर्पण एवं सामाजिक कार्यों में सहभागिता के आधार पर चयनित कर दिया गया। डॉ जयदेव सिंह वर्तमान में आरके इण्टर कॉलेज कोटला में प्रशिक्षित स्नातक सामाजिक विज्ञान पद पर कार्यरत हैं। वह पूर्व में संत जनू बाबा स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य भी रह चुके हैं। शिक्षक अखिलेश कुमार प्राथमिक विद्यालय दिनौली गोरवा खैरगढ़ में प्रधानाध्यापक पद पर सेवारत हैं। उन्हें यह सम्मान विद्यालय में सतत प्रयास से आकर्षक भौतिक व शैक्षिक परिवेश विकसित कर शिक्षा गुणवत्ता में वृद्धि कर बेसिक शिक्षा के प्रति जनमानस में सकारात्मक भाव जागृत करने एवं उनके अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान, साहित्यिक लेख प्रकाशनों हेतु दिया गया है।
अखिलेश कुमार को विगत वर्षों में कई बार बेसिक शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन फिरोजाबाद द्वारा आदर्श शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया है। शिक्षक सम्मान होने पर विद्यालय के शिक्षक,अभिभावकों एवं शिक्षाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़े
गोशाला की समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिले किसान नेता
शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन शिवपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रूमा यादव ने एसडीएम को एक राही गेस्ट हाउस परिसर में मोक्षदा गौ सेवा संस्थान द्वारा संचालित गोशाला की हालत दयनीय एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया। उन्होंने बताया कि गोशाला में गोवंश के लिए चारा और पानी की कमी है। बीमार गोवंश को डॉक्टर भी समय पर नहीं देखते हैं। जिससे उपचार के अभाव में गोवंश काफी पीड़ित रहता है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से गोशाला की उचित देखरेख कराए जाने की मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन शिवपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल उप जिलाधिकारी विकल्प से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने गोशाला की अव्यवस्थाओं को लेकर एक ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया है कि गोशाला में पानी व चारा की कमी है। बीमार गोवंश की देखरेख को गोशाला में कोई डॉक्टरों भी नही रहता है। जिसके कारण बीमार गोवंश की हालत बहुत ही गंभीर है।
गोशाला में स्थित को सुधार के लिए समय दिया जाए। निरीक्षण के दौरान खामियां पाईं जाएं तो गौशाला को नगर पालिका को दे दिया जाए। संगठन का कहना है कि रात के समय कुछ गाय व सांड भी बेचे जाते है। जिसकी कोई निगरानी भी नहीं की जा रही है। यदि संगठन की मांगे नही मानी तो संगठन आंदोलन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। किसान संगठन ने एसडीएम से गोवंश की उचित देखरेख की मांग की।
इस अवसर भारतीय किसान राष्ट्रीय महासचिव सतेन्द्र यादव,राष्ट्रीय संगठन
मंत्री शेलेन्द्र कुमार जादौन, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक यादव, प्रदेश सचिव कालीचरन यादव, लोकेन्द्र पचौरी, प्रदीप यादव,निखिल यादव,जिला कोषाध्यक्ष कुशवीर सिंह यादव, युवा मण्डल अध्यक्ष सुशील यादव, प्रदीप शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
निष्क्रिय आशाओं के खिलाफ विभाग करें कार्यवाही- डीएम
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240716_171127-300x106.jpg)
फिरोजाबाद। मंगलवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत अर्बन क्षेत्र की समीक्षा हेतु जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम संस्थागत प्रसव की स्थिति की समीक्षा की गई जिसमे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला बरी व रामनगर को छोड़कर सभी की उपलब्धि कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष संस्थागत प्रसव कराये जायें।
बैठक के दौरान डीएम ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि कच्चा टूंडला व हिमांयूंपुर में लाभार्थी भुगतान कम किया गया है जिस पर संबंधित को निर्देशित किया कि समय से भुगतान करना सुनिश्चित करें। वहीं जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि इकाई वार सूची बनाए एवं जिन अर्बन पीएचसी पर प्रसव नही हुए हैं उनके प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी करें और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रामनगर व नगला बरी पर प्रसव कराए गए है, उन्हे सम्मानित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीएम मुख्य चिकित्साधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिकतम संस्थागत प्रसव कराए।
जिलाधिकारी ने टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि जिन महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण नही कराया गया है उन्हे चिन्हिकरण कर टीकाकरण कराए। जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की समीक्षा की जिसमें सम्बन्धित पर असंतोसजनक प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा लक्ष्य के अनुसार निरन्तर कार्ड बनाने को निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ को लगातार प्रति माह कम भुगतान प्राप्त करने वाली आशाओं के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए एवं अच्छा कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित करने का निर्देश दिया। बैठक में अर्बन क्षेत्र में क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, एचबीएनसी सहित समस्त कार्यकर्मो की समीक्षा की गई।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राम बदन राम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कमल वर्मा, डीपीएम मोहम्मद आलम, रवि कुमार, डब्ल्यूएचओ से डॉ प्रिया भट्ट, यूनिसेफ से अनिल शुक्ला, मान्वेंद्र सिंह सहित पीएचसी प्रभारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।