फिरोजाबाद। टूंडला (जावेद अली) नगर के पारसनाथ मंदिर इंद्रा नगर में ज्ञान की गंगा बह रही है, उसी कड़ी में विराजमान पंडित विज्ञानन्द उपाध्याय द्वारा सुबह से ही प्रवचन देते हुए बताया गया कि अपने आप से कभी पूछना रात को सोते समय की पूरे दिन में आज जो भी काम किए है या कमाया है यह सही तरीके से अर्जित किया है इसमें कोई पाप तो नही हो गया हमसे, यह भावना भावो की यह सब यही रह जाना है तो कभी तुम्हारी प्रवत्ति कभी पाप करने झूठ बोलना की नही होगी अगर आप इतना भी कर लेंगे तो आपकी आत्मा शुद्ध हो जायेगी और मन निर्मल हो जाएगा, जो आया है वो जाएगा इस जीवन की अवस्था का कोई भी समय निश्चित नही है इसलिए जितना इस शरीर से अपनी आत्मा से धर्म के भाव बना लोगे उतना ही आत्मा का उद्धार निश्चित है, पहला काम निरोगी काया क्योंकि जब पाप का उदय आता है तब यह पंच इंद्री आपकी सुअवस्थित कार्य नही करेगी इसलिए तब आपका किया हुआ धर्म और दान आपके पाप कर्म के उदय के आड़े आ जाएगा, अगर आपका अनुराग धर्म के प्रति निहित है तो आपका भाग्य उदय होगा अगर आपका अनुराग विषय ओर पाप कर्मों से भरा होगा तो आपके जीवन का क्षय होना शुरू हो जाएगा, कितनी मुश्किल से यह मनुष्य और जैन पर्याय मिली है इसको सद्भाव और धर्म रूपी ज्ञान को अर्जित करने में लगाओ, जो मरते दम तक मनुष्य दुखी क्यों होता है क्योंकि जब समय आता है तब अहसास होता है मेरे साथ कुछ नही जा पा रहा है मेने अपने पुरे जीवन में न दान किया न धर्म किया अब मैं सिर्फ पुरे जीवन में किए गए अपने पाप कर्म उदय ही साथ लेकर जा रहा हूं क्युकी आप अपने को भुल जाओ पर पाप कर्म आपको कभी नही भूल सकता है अंतिम समय में यह सोचकर मनुष्य बहुत दुखी होता है, अगर आपको मनुष्य पर्याय के अंतिम समय में दुखी नहीं होना है तो अपने जीवन में धर्म, दान का कोटा बढ़ाए क्युकी यही आपके साथ जाएगा यही आपके मोक्ष का कारण बनेगा, भगवानों पर भी उपसर्ग हुए है इसलिए धर्म रूपी ज्ञान का साथ कभी मत छोड़ना यही आपके जीवन को एक नई दिशा प्रदान करेगा, पाप कर्म भी पीछा नहीं छोड़ते है, हमारी सुरक्षा पुण्य और धर्म से होगी इसलिए अपना ज्यादा से ज्यादा समय इसे अर्जित करने में लगाओ, अपने भाव बनाओ कि कोई साधु आए में उसे पूरा तन्मयता से आहार कराऊं कभी कोई साधु मेरे दर से भूखा न जानें पाए, भजन और भोजन अकेले में करना चाहिए।
इस मौके पर चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष बसन्त जैन, कमलेश जैन कोल्ड, अनिल जैन राजू, निखिलेश जैन, देवसेन जैन, बॉबी जैन जौधरी, समस्त जैन समाज मौजूद रहा।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240729-WA0024-300x177.jpg)
यह भी पढ़े
समाधान दिवस की शिकायत पर अधिकारियो संज्ञान लेकर कराया निस्तारण
फिरोजाबाद टूंडला। (जावेद अली) समाधान दिवस में भू- माफियाओं के खिलाफ की गई शिकायत का सोमवार को प्रशासन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर समाधान कराया। प्रशासन की टीम ने पीड़ित किसान को भू माफियाओं से उसकी जमीन वापस दिलाई जिसके बाद किसान और मौजूद लोगों ने टूंडला एसडीम गजेंद्र पाल सिंह सहित टूंडला तहसील प्रशासन की जमकर प्रशंसा की व धन्यवाद दिया ।
तहसील में समाधान दिवस में तहसीलदार टूंडला के सामने उसायनी गांव के कुछ किसान ताराचंद्र , संजय कुमार, वीरेंद्र सिंह, भगवान सिंह ,योगेश कुमार आदि पहुंचे और उन्होंने लिखित में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि एसडीएम साहब हमारी भूमि पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है हमारी जमीन हमें दिलाने की कृपा करें जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने तहसीलदार तथा क्षेत्रीय लेखपाल विवेक प्रताप सिंह को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सोमवार को लेखपाल टीम ने मौके जाकर देखा तो पीड़ित किसान के प्रार्थना पत्र को जांच की तो वास्तव में किसान का खेत कम था जिसपर कार्यवाही करते हुए तहसील के लोगों ने जमीन को खाली कराकर किसान को कब्जा कराया। तहसील प्रशासन द्वारा किसानों की जमीन पर नियमानुसार कब्जा दिलाने से खुश होकर किसानों ने तहसील प्रशासन और एसडीएम टूंडला का धन्यवाद किया और जमकर सराहना की।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240729-WA0025-300x169.jpg)
यह भी पढ़े
माता-पिता की लड़ाई में बच्ची हुई गुम, टूंडला पुलिस ने परिवार को किया सुपुर्द
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240729_182325-300x286.jpg)
फिरोजाबाद। टूंडला (जावेद अली) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज एक बच्ची को उसके पिता से मिलाने का काम टूंडला पुलिस द्वारा किया गया। जिसकी लोगों के द्वारा प्रशंसा की गई।
बताते चलें सोमवार को निहारिका पुत्री संजय शंखवार निवासी भगवान नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 8 वर्ष जो श्री गोपी श्याम इंटर कॉलेज फिरोजाबाद में कक्षा 2 में पढ़ती है। निहारिका के पिता संजय तथा माता सुधा में किसी कारणवश आए दिन विवाद होने के कारण दोनों लोग अलग-अलग रहते हैं। संजय व सुधा के पास दो बेटियां हैं। संजय के पास बड़ी बेटी निहारिका रहती है और सुधा के पास छोटी बेटी मानवी उम्र 3 वर्ष रहती है। आज दिनांक 29 जुलाई को निहारिका को उसके चाचा करण स्कूल से लेने के लिए गए थे। लेकिन उससे पहले ही निहारिका की माताजी सुधा बिना किसी को बताए, करण के स्कूल पहुंचने से पहले ही निहारिका को स्कूल से लेकर टूंडला आ गई ।
निहारिका को उसकी माताजी बिना उसकी मर्जी के अपने साथ लेकर जाना चाह रही थी। लेकिन निहारिका एकदम चुप थी और बार-बार रो रही थी, अपनी मम्मी से बात ही नहीं कर रही थी।
वहीं मौके पर मौजूद आसपास के लोगों को शक होने पर पुलिस को सूचना दी। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची वह उसकी माताजी को लेकर थाने आई। छोटी बच्ची निहारिका से दोस्ताना व्यवहार करते हुए महिला उप निरीक्षक अलवीना पठान द्वारा जानकारी ली गई तो निहारिका ने बताया कि मम्मी पापा में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था। जिस वजह से मम्मी पापा अलग-अलग रहते हैं। मेरी मम्मी आज बिना किसी को बताएं मुझे स्कूल से लेकर आ रही थी। मैं उनके साथ नहीं रहना चाहती हूं। मुझे अपने पापा पापा के साथ ही रहना है। तत्पश्चात निहारिका के पिताजी को सूचना देकर बुलाया गया। पिता ने बताया कि मैं अपनी बच्ची को काफी देर से तलाश कर रहा था। लेकिन वह मुझे मिल नहीं रही थी। मुझे बहुत डर लग रहा था कि कहीं मेरी बच्ची के साथ कुछ गलत ना हो जाए। लेकिन जैसे ही मुझे टूंडला थाने से सूचना मिली तो मैं निश्चिंत हो गया कि मेरी बेटी सुरक्षित है। मैं अब थाना टूंडला पर आया हूं मेरी बेटी ठीक है। मैं अपनी बेटी निहारिका को अपने साथ लेकर जाना चाहता हूं। मैं टूंडला पुलिस का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने सुरक्षित मेरी बेटी को मुझे सौंप दिया है।