लेखपाल संघ ने समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की एक बैठक अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में तहसील परिसर में आयोजित की गई। जिसमें लेखपालों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से लेखपाल की समस्याओं के शीघ्र निराकरण का निर्णय लिया गया।
इस दौरान सभी वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2019 के किसी जाति प्रमाण पत्र को आधार बना कर तहसीलदार द्वारा मूल दोषी आवेदक को बचाकर निर्दोष लेखपाल अजय कुमार के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की है। उसे तत्काल वापस लिया जाए। और प्रमाण पत्र निरस्त कराया जाए। तहसीलदार के स्तर से लेखपालों केविए वितरक की जाने वाली देयधनराशि उनके खाता में काफी समय से लंबित डाटा नैट पैक रिचार्ज व ई-डिस्ट्रक प्रमाण पत्रों की धनराशि का भुगतान कई बार मांग करने के बाद भी नहीं कराया गया है। लेखपालों ने मांग की शीघ्र सभी लंबित भुगतान कराये जाएं। वक्ताओं ने कहा कि लेखपाल पूनम तथा शरद दुबे की विभागीय कार्यवाही के बाद अवशेष एरियर का भुगतान कराया जाए। लेखपालों के जीपीएफ पासबुक के खाता कई बार मांगने के बाद भी अध्यावधिक नहीं किये गये हैं। जिन्हें शीघ्र अध्यावधिक कराया जाए। उक्त समस्याओं को लेकर सभी लेखपालों में असंतोष व्यक्त किया। चेतावनी दी अगर 14 जून तक उक्त समस्याओं को समाधान नहीं कराया गया तो उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा शिकोहाबाद आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
लेखपाल संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की। इस दौरान ब्रजेश कुमार, नरेंद्र कुमार, विवेक यादव, रीतेश यादव, पूनम सहित बड़ी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।
यह भी पढ़े

बजरंगदल ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमले का किया विरोध

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नारायण तिराहे पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों की इस कायरताना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की। बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजने की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी को सौंपा।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता विहिप के जिलाध्यक्ष ब्रजेश चौहान के नेतृत्व में सुबह 11 बजे एकत्रित हुए और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए तहसील तिराहे पर पहुंचे। तहसील तिराहा पर कार्यकर्ताओं ने पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इसके बाद सभी कार्यकर्ता तहसील पहुंचे और यहां पर मौजूद उपजिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी कटरा से शिव खोड़ी जाते समय 9 जून को हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामी जेहादी आतंकवादियों ने कायराना हमला किया। जिसमें 10 निर्दोश हिंदू तीर्थ यात्री मारे गए। यह संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है। इस घटना से पूरा देश आहत है। बजरंग दल इस कायराना हरकत की तीव्र निंदा करते हुए इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने की मांग करता है।
ज्ञापन और पुतला दहन करने वालों में तेजेंद्र सिंह चौहान, बृजेश चौहान जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, शशिकांत शर्मा जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद, विकास गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, कौशल, प्रिंस, विवेक, सूरज, महेश, विश्व प्रताप सिंह, शिव कुमार, हर्षित, होरीलाल, अनिकेत चौहान, दीपक, अनमोल गुप्ता, करन माथुर, सत्यपाल, बबलू, प्रजापति, उदय यादव, भोला सहित तमाम बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े

चाय बनाते समय सिलिंडर में लगी आग

 फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : चाय बनाते समय सिलिंडर में आग लग गई। जिससे आग बुझाते समय युवक झुलस गया। चीख पुकार सुन लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। तब तक कमरे में रखा अन्य सामान भी जल गया।
बनीपुर निवासी अमित कुमार 24 पुत्र चोब सिंह के घर रात नौ बजे पिंकी चाय बना रही थी। चाय बनाते समय अचानक सिलिंडर के रेगूलेटर में आग लग गई। जिससे पिंकी ने चीख पुकार मचा दी। कमरे में बैठा अमित आग बुझाने के लिए दौड़ा और सिलिंडर को रसोई से बाहर निकालने लगा। इस समय सिलिंडर से उठ रही आग की लौट से वह झुलस गया। इस दौरान अमित के कपड़े जल गए और वह गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं दरवाजा के साथ अन्य सामान भी जल गया। परिजन उसको लेकर अस्पताल आए। इमरजेंसी में तैनात स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
यह भी पढ़े

ठेका सफाई कर्मचारियों ने की चेयरमैन प्रतिनिधि से शिकायत

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : मंगलवार को नगर पालिका परिसर में सफाई नायक और ठेका सफाई कर्मचारी में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद नगर पालिका में दूसरे दिन भी गहमागहमी रही। शिकायत पर थाना पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग में निरुद्ध किया है। वहीं ठेका सफाई कर्मचारियों ने स्थाई कर्मचारियों पर पांच हजार रुपये में दूसरे व्यक्ति पर कार्य कराने का आरोप लगाया है।
बताते चलें मंगलवार को रिंकू और संतोष कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर बुधवार को नगर पालिका परिसर में सफाई कर्मचारी एकत्रित हुए। दोनों पक्षों के कर्मचारी पालिका परिसर में एकत्रित हुए। सभी लोगों ने चेयरमैन प्रतिनिधि से इस संबंध में हस्तक्षेप करने की मांग की। ठेका कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि स्थाई कर्मचारी पांच हजार रुपये देकर दूसरे व्यक्ति से कार्य कराते हैं। उन्हें जांच कर हटाया जाए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों का कार्ड बनवाया जाए. ताकि यह पता चल सके कि कौन कार्य करता है। इस पर चेयरमैन प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया कि सभी सफाई कर्मचारियों के कार्ड बनाये जायेंगे।
इस दौरान अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। इसके बाद दोनो कर्मचारियों को पालिका में बुलाया गया और दोनो की सुलह करा दी गई। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव गुप्ता ने कहा कि सभी कर्मचारियों के कहने पर दोनों के बीच समझौता करा दिया है। अब मामला शांत हो गया है।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment