धूमधाम से निकाली गई भगवन महावीर की जंयती

संवाद न्यूज माधव संदेश फिरोजाबाद।

टूंडला (जावेद अली) : रविवार को टूंडला में बड़ी धूमधाम के साथ भगवान महावीर जैन की जयंती निकाली गई। इस दौरान बताया गया कि भगवान महावीर जैन धर्म के चौबीस वें तीर्थंकर थे, भगवान महावीर का जन्म करीब ढाई हजार वर्ष पूर्व पहले वैशाली गणराज्य के क्षत्रिय कुण्ड वैशाली में अयोध्या के क्षत्रीय परिवार में हुआ था, तीस वर्ष की आयु में महावीर ने संसार से विरक्त होकर राज वैभव त्याग दिया और सन्यास धारण कर आत्मकल्याण पथ पर निकल गए, भगवान महावीर का प्रतीक चिन्ह सिंह है सभी जैन समाज के लोग भगवान महावीर की जयंती जन्मोत्सव को बड़े उत्साह और उमंग उल्लास से मनाते है और इस दिन जैन समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रहते हैं, उसी क्रम में फिरोजाबाद के टूंडला में भी बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ भगवान महावीर जैन के जयंती मनाई गई। इस मौके पर ग्लोबल यूथ फॉर्म के सभी सदस्यों ने जंयती में सभी का सहयोग व स्वागत किया।

इस अवसर पर महावीर जंयती संयोजक तरुण जैन, निर्देशन राजीव जैन चंदा, प्रिंस जैन, सम्यक जैन भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, विधायक प्रेमपाल धनगर, चेयरमेन भवर सिंह ठेकेदार, नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, वृंदावन लाल गुप्ता, क्षेत्रीय सह संयोजक भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा सचिन जैन, जसवीर प्रसाद जैन, विष्णु जैन, अनिल कुमार जैन, सुरेन्द्र कुमार जैन भईया जी,बलवीर कुमार जैन, विपुल जैन अनुज जैन, वीरेन्द्र जैन, राजू जैन, ओम प्रकाश जैन, कमलेश जैन कोल्ड, पंकज जैन, संदीप जैन, टिंकू जैन, सुभाष जैन ठेकेदार, रविन्द्र जैन, सोनल जैन, गौरव जैन राहुल जैन, आजाद जैन, समस्त जैन समाज मौजूद रहा।

न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment