Site icon

बेटियों को माहवारी प्रबंधन एवं स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन एवं प्रोजेक्ट बाला के सहयोग से सैनेटरी पैड्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन संस्कारशाला, कबीर नगर में किया गया। जिसमें वक्ताओं ने किशोरी, बालिकाओं एवं महिलाओं को माहवारी प्रबंधन एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
कोमल फाउंडेशन की संरक्षिका मीनू अरोरा ने माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि पीरियड्स एक ऐसी प्रक्रिया, जिसके बारे में जानते हुए भी इसे छुपाया जाता है। जो पहली बार पीरियड्स शुरू होने के बाद बनती हैं और जिनके बारे में सही जानकारी किशोरियों तक पहुंचानी आवश्यक हैं। यह जानकारी उन्हें उनकी माँ, टीचर, बड़ी बहन या घर की कोई भी महिला दे सकती है। उन्होंने किशोरियों को सैनेटरी पैड के सही तरह से प्रयोग करने के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस दौरान अश्वनी राजौरिया ने बताया कि कोमल फाउंडेशन को प्रोजेक्ट बाला के सहयोग से जरूरतमंद किशोरियों एवं महिलाओं को निःशुल्क वितरण हेतु 500 सैनेटरी पैड्स किट उपलब्ध कराई गई है। इस पैड की खासियत यह है कि इस पैड को धुल कर पुनः दो वर्षों तक प्रयोग किया जा सकता है।
कार्यक्रम में भावना राठौर, विनीता राठौर, प्रियंका, राधा, अंजली आदि मौजूद रही।
यह भी पढ़े

जिला ओलंपिक संघ ने एथलीट खिलाड़ी पूनम बघेल का किया स्वागत

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : ज़िले की बेटी ने लगभग 15 हज़ार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया। बताते चलें एथलीट पूनम बघेल पुत्री राजकिशोर बघेल निवासी तोड़िका, कुतकपुर, चनोरा ने नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटरिंग (एनटीएम) उत्तरकाशी के नेतृत्व में 27 मई से 23 जून 2024 के मध्य डोकरानी वावक ग्लेशियर 15600 फीट पर चढ़ाई कर तिरंगा फहराया। इस दल में कुल 98 लोग शामिल थे। जिसमे 86 महिलाए व 12 ऑफिशियल शामिल हुए। जिसमें जनपद फिरोजाबाद की पूनम पहली महिला है। जिसने माउंटेन एवरेस्ट की चढ़ाई की।
पूनम एक गरीब परिवार की महिला है, इसके पिता चाय की दुकान कर घर का पालन पोषण करते है। पूनम ने राज्यस्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में तीन पदक प्राप्त कर सुहागनगरी का नाम रोशन किया है। उन्होंने राष्ट्रीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में तीन बार प्रतिभाग किया है। पूनम दाऊदयाल स्टेडियम में अपना अभ्यास करती है। पूनम की घर वापिसी पर गुरूवार को दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर जिला ओलंपिक संघ फिरोजाबाद एवं खिलाड़ियों द्वारा सम्मान किया गया।
इस मौके पर प्रदीप भारद्वाज अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ, अभिषेक यादव चीफ कोच, अभिनव गुर्जर, वंदना, मनोरमा, दिनेश, वैष्णवी, नंदिनी, विकास इंकलाब, रोशनी, अभिनव सिंह, डोली, रीना, सुनैना, खुशी, दीप्ति व ऋषि कुमार आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

विषेश किशोर पुलिस इकाई व मानव तस्करी पर हुई मासिक बैठक

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर सहायक नोडल अधिकारी द्वारा विशेष किशोर पुलिस इकाई व थाना एएचटी मानव तस्करी रोधी फिरोजाबाद की मासिक समीक्षा बैठक ली गई।
बताते चलें गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाईन फिरोजाबाद स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, नगर नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सहायक नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में एसजेपीयू व थाना एएचटी की एवं डीटीएफ के सदस्यों की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी एसओपी अनुसंधान एवं थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, पीड़िता के आवासन, बाल गुमशुदा,  बालश्रम उन्मूलन, नशामुक्त आभियान, बाल विवाह बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम तथा किशोर न्याय अधिनियम 2015 में हुए नवीनतम संशोधन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सीडब्लूसी अध्यक्ष, चाइल्ड लाइन प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक थाना  प्रभारी वन स्टॉप सेन्टर, एएचटी, एसजेपीयू, चिराग सोसायटी संस्था के अध्यक्ष डॉ जफर आलम एवं थानों के बाल कल्याण अधिकारी सहायक बाल कल्याण अधिकारी आदि अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

साढ़े चार किलो चरस के साथ अभियुक्त गिरफ़्तार

 फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : थाना दक्षिण पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त फैसल को 15 किलो चरस सहित किया गिरफ्तार।
बताते चलें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थ की तस्करी एवं अवैध बिक्री पर रोक लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा 26 जून चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना एक अभियुक्त फैसल पुत्र अमानत उल्ला निवासी लेबर कॉलोनी थाना लाइनपार को फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन की पार्किंग के सामने से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 15 किलो चरस बरामद हुई है गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना दक्षिण पर एनडीपीएस एक्ट पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
न्यूज़ को अभी शेयर करें
Exit mobile version