फिरोजाबाद। मगंलवार को नगर के कई विद्यालयों में स्थापित बूथ को गुब्बारे और टैंट लगा कर सजाया गया था। जिससे मतदाताओं को वोट करने के लिए लुभाया जा सके। कई कम्पोजिट विद्यालयों पर भी आदर्श बूथ बनाये गये। इन बूथों पर मतदाताओं के लिए हरी कार्पेट बिछाई गई। पानी की सुविधा भी मुहैया कराई गई। नगला ऊमर और नगला नीम खेरिया में कार्पेट तो बिछाई लेकिन मतदाताओं ने मतदान में कोई रुचि नहीं दिखाई। हरी कार्पेट और गुब्बारे से सजाया स्कूल। वही बीडीएम डिग्री कॉलेज में टेंट लगाकर सजावट की गई। साथ ही बाहर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जिसमें मतदाताओं ने सेल्फी भी ली इसी को लेकर मतदान स्थल आकर्षण का केंद्र बने रहे।
कई पोलिंग बूथ को बनाया गया आदर्श वूथ
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240507-WA0118-1024x683.jpg)