मेंस यूनियन ने मुख्य लोको बिजली इंजीनियर को सात सूत्रीय सौंपा ज्ञापन

 फिरोजाबाद। टूंडला (जावेद अली) : शुक्रवार को नॉर्थ सेंट्रल मेंस यूनियन ने मुख्य लोको बिजली इंजीनियर प्रयागराज को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें लोको शाखा के शाखा मंत्री सरदार सिंह के नेतृत्व में एनसीआरएमयू प्रतिनिधि मंडल टूंडला ने रनिंग कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर मुख्य लोको बिजली इंजीनियर प्रयागराज ने बहुत ही सकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने जयपुर बांदीकुई तक पूर्व में डीजल क्रू की भांति इलेक्ट्रिक क्रू को भी संचालन हेतु जयपुर मंडल से बात करने पर सहमति दी सभी लोको के पीओएच पर जाते ही एसी लगवाने को बोला और जिन इंजन में एसी लगी है लेकिन कार्यरत नहीं है तो स्टाफ के सीएमएस रिपोर्ट दर्ज कराने पर तुरंत ठीक कराने को कहा है अत: रनिंग कर्मियों से विशेष आग्रह है कि एसी खराब होने पर तुरंत सीएमएस रिपोर्ट अवश्य दर्ज करें। एएलपी से एसएएलपी प्रतीक्षारत 2400 ग्रेड पे की सूची जल्द ही निर्गत करने को बोला है।
इस दौरान मुख्य लोको निरीक्षक पर पड़ रहे वर्क लोड को देखते हुए जल्द ही मुख्य लोको निरीक्षक परीक्षा कराने के लिए बोला है  आगरा एवम मथुरा से चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को टूंडला क्रू द्वारा संचालित किए जाने को सहमति दी है और टूंडला से प्रयागराज पूर्व में चलने वाली कुछ गाडियों को जल्द ही टूंडला क्रू द्वारा संचालित किए जाने को भी मुख्य लोको बिजली इंजीनियर ने सहमति दी है।
वहीं शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी व शाखा अध्यक्ष सतीश कुमार ने मुख्य लोको बिजली इंजीनियर से कहा की रनिंग कर्मचारियों को समय पर अवकाश व रेस्ट नही मिल पा रहा कृपया कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ जरूर दिया जाए इसकी सहमति भी दी गई है। एवम शाखा अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा की नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन हमेशा कर्मचारी हित मैं काम करती आई है और कर्मचारी को होने वाली हर समस्या को उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उनका निराकरण कराने का काम किया है।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में शाखा मंत्री सरदार सिंह, जयकिशन अजवानी, सतीश कुमार, रोशन लाल मीना, सुनील कुमार, वरुण तोमर उपस्थित रहे।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment