शिक्षा सप्ताह के चौथे दिवस में विद्यालयों में मनी सांस्कृतिक गतिविधियां

 फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) गुरुवार को नई शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूर्ण होने पर बेसिक विद्यालयों में शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। हर दिन की नई-नई गतिविधियां शासन से निर्धारित हैं। और यह कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश में मनाया जा रहा है, छोटे-छोटे बच्चों के साथ शिक्षा सप्ताह के रूप में प्रथम दिन बच्चों के साथ टीएलएम निर्माण किए गए, दूसरे दिन एफएलएम पर शिक्षण कार्य व अभिभावकों से संपर्क किया गया, तीसरे दिवस हस्तशिल्प और कला से संबंधित बच्चों के साथ पेंटिंग्स,चित्रकला, खेल – कूद, कबड्डी, रस्सी कूद व खो-खो आदि कार्यक्रम किए गए।
इसी के उपलक्ष में आज चौथे दिवस जनपद फिरोजाबाद के प्रत्येक विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियां की गई, जिसमें अभिभावकों को और गांव के सम्मानित लोगों को बुलाकर शिक्षा के महत्व को शिक्षकों द्वारा बताया गया। नई शिक्षा नीति से अभिभावकों को जागरूक किया गया तथा उसके उपरांत विद्यालयों की सजावट, तरह-तरह की रंगोली प्रतियोगिताएं, खेल कूद के साथ-साथ संस्कृत गीत, भजन, लोकगीत व लोकल नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम विद्यालयों में आयोजित किए गए, जिसकी समीक्षा ब्लॉक लेवल पर नोडल एआरपी द्वारा की जा रही है। जो जनपद पर एसआरजी के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वय द्वारा राज्य परियोजनाओं को हर ब्लॉक से अच्छी-अच्छी वीडियो व फोटो लिंक बनाकर अपलोड की जा रही हैं, अधिकारीयों द्वारा शिक्षकों को प्रेरित भी किया जा रहा है, कि संबंधित अच्छी-अच्छी अकादमिक सोशल एक्टिविटी, सोशल मीडिया में भी शेयर करें, जिससे समाज में शिक्षा के प्रति आदर व सम्मान बड़े। अभी इस शिक्षा सप्ताह में चार दिन और शेष हैं, जिसमें इसी तरह की और गतिविधियां भी की जाएगी, जिससे शिक्षा के प्रति छात्र – शिक्षक, समाज जागरूक हो और बच्चों को पढ़ाने के लिए तैयार हो। बच्चे स्वावलंबी और देश के अच्छे नागरिक बन सके।
यह भी पढ़े

दो पाली में पांच ब्लॉकों की त्रैमासिक शिक्षक संकुल समीक्षा बैठक हुई

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) गुरुवार को डाइट नगला अमन पर शिक्षक संकुल मासिक समीक्षा बैठक बृजेंद्र कुमार डायट प्राचार्य व उप शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान एसआरजी जया शर्मा ने समीक्षा करते हुए शिक्षक संकुलों से कहा,कि सभी शिक्षक संकुल  निपुण लक्ष्य ऐप का शतप्रतिशत प्रयोग करें। जिससे बच्चों की प्रगति का पता चल सके और उसके अनुसार आगे की शिक्षण रणनीति बनाई जा सके।आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सही ढंग से कार्य नहीं कर रही हैं सभी उनकी टीएलएम व शिक्षण सामग्री अवलोकिता करें और उसे छोटे बच्चों के साथ प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।
वहीं एसआरजी सुभाष यादव ने कहा कि सत प्रतिशत छात्र उपस्थिति हर ब्लॉक में हो, सभी शिक्षकों को प्रेरित करें,कि यदि आप कोई अच्छी शिक्षण विधि से पढ़ते हैं, तो उसकी छोटी-छोटी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर , यू ट्यूब आदि पर भी वीडियो शेयर किया करें जिससे समाज में शिक्षा व शिक्षकों के प्रति अच्छा संदेश जाए।
एसआरजी नरेश बाबू ने कहा कि विद्यालयों में  शिक्षक आधारशिला संदर्शिका व प्रिंट रिच मटेरियल आदि का प्रयोग कर रहे हैं कि नहीं। इसे जमीनी स्तर पर देखें और उनसे प्रयोग करने के लिए कहें। और उन्होंने पीपीटी के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की।
मीटिंग का समापन करते हुए डाइट प्राचार्य बृजेंद्र कुमार ने कहा कि सभी शिक्षक संकुल पूरी ईमानदारी से शिक्षण कार्य करें। गुरु पद जो मिला है उसकी गरिमा को समाज के अंदर बनाकर रखें और सभी टीम भावना से जनपद को आगे बढ़ाएं जिससे जनपद का नाम अकादमिक  क्षेत्र में दूर-दूर तक रोशन हो। समीक्षा बैठक की प्रथम पाली में ब्लॉक अरांव से 12 जसराना से 3 व एका से 3 शिक्षक संकुल व दूसरी पाली में फिरोजाबाद से 15 शिकोहाबाद से 1 शिक्षक संकुल उपस्थित हुए। और उपरोक्त पांचों ब्लॉकों से समस्त एआरपी उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े

जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव के नेतृत्व में एसडीओ को सौपा ज्ञापन

शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) गुरुवार को ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र की बिजली की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव के नेतृत्व में एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसान नेताओं ने किसानों की विभिन्न स्थानों की समस्या को रखा।
इस दौरान किसान नेताओ ने कहा कि गांव वासुदेमई में एक ट्रांसफॉर्मर पर ज्यादा लोड होने के कारण आए दिन फुंकने की कगार पर है। उसे समय रहते हुए ज्यादा पावर के साथ बदला जाए। इसके साथ किसान के खेत में मिट्टी खुदने के कारण पोल गिरने की कगार पर है। उसे समय रहते बदल दिया जाए। अधिकारियों के साथ चल रहे प्राइवेट लोगों को बिजली चेकिंग से रोका जाए। ये व्यक्तिगत उगाही करके बिजली विभाग के राजस्व का घाटा कराते हैं। बिजली चोरी 80 प्रतिशत इन्ही लोगो की देन है।
किसान नेताओं ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी किसानो की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण हो। बारिश के मौसम में जर्जर पोलो और तारों को बदलने को प्राथमिकता दी जाए। ज्ञापन देने वालों में मोहित, अजय मोहन शर्मा, अंकुर, रितिक, विजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

कल्पतरू ट्रस्ट महिला मण्डल द्वारा गौ पूजन व गौ आरती कार्यक्रम सम्पन्न

शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) गुरुवार को नगर के राही गेस्टहाउस स्थित गौशाला मे सावन माह को लेकर कल्पतरू ट्रस्ट महिला मण्डल द्वारा गौपूजन, गौग्रास व गौ आरती कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कल्पतरू ट्रस्ट के संस्थापक कृष्ण कुमार खण्डेलवाल किया। महिला मण्डल की महिलाओ ने गौशाला पहुंचकर मोक्षदा सेवा संस्थान के साथ सबसे पहले गायों का पूजन किया और कच्ची सब्जियां व फल अपने हाथों से खिलाए गाय भी बड़े चाव से खा रही थी, वहीं एक एक कर सभी गाय वाउन्ड्रीबॉल मे आ गई और भोजन के लिए अपना अपना मुंह वाउन्ड्रीबॉल से बाहर निकाल रही थी और सभी महिलाए उनको भोजन करा रहे थे। भोजन के उपरान्त ब्राह्मण द्वारा मंत्रो के साथ गौ आरती की गई। इस मौके पर महिला मण्डल अध्यक्ष नीतू गोयल ने कहा गौ सेवा से वड़ा पुण्य कार्य कोई नही है।
इस अवसर पर रिंकी अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, हेमा बंसल, पल्लवी अग्रवाल, शोभा खण्डेलवाल, किशोरी अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, सुनीता बंसल, अंजू अग्रवाल आदि के साथ विकास अग्रवाल, पवन अग्रवाल, तनय अग्रवाल, गगन तोमर व मोक्षदा सेवा संस्थान की प्रिया शर्मा भावना दुवे आदि उपस्थित थे।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment