फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : नेताजी मुलायम सिंह के पैतृक गांव इटौली में लोगों में वोट का तो उत्साह दिखा। लेकिन जब ग्रामीण बुजुर्गों से बात की तो उनका कहना था कि यह पहला चुनाव है कि नेताजी के बिना हम लोग वोट डाल रहे हैं। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी लड़ रही है, लेकिन नेताजी के निधन के बाद लोगों में वह उत्साह नहीं दिखाई पड़ रहा है जो उनके जीवित रहते दिखता था। उनके बिना इस बार सब लूटा लूटा सा लग रहा है। लेकिन वोट डालने का ग्रामीणों में उत्साह इतना है की बूथ संख्या 204 पर 75 साल की सूरजमुखी, 74 साल की सुशीला भी लाठी और स्वजनों के सहारे वोट डालने पहुंची।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/05/Mulayam-Singh-Yadav-Biography-Netaji.jpg)