मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समाज ने की बैठक, जुलूस में की शांति बनाने की अपील

फिरोजाबाद।टूंडला (जावेद अली): टूंडला में मोहर्रम को लेकर अहले इंसानियत एकता कमैटी ने निजामी बस्ती में सभी आखाड़े व ताजियादारों के साथ मीटिंग की। बता दें ब्रहस्पतिवार को मुस्लिम समाज की एक बैठक निजामी बस्ती में हुई। बैठक में मोहर्रम को लेकर अहले इंसानियत एकता कमैटी के बैनर तले समीउजजमा कुरैशी की अध्यक्षता में समाज के सभी लोगों से अनुशासन में रहने को कहा गया।
वहीं बैठक में अहले इंसानियत एकता कमैटी के महासचिव मोहम्मद जमील ने जुलूस में शांति बनाए रखने व शासन प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के साथ अनुसार निर्धारित रुट से ताजिया जुलूस निकालने का आग्रह किया समाज के सभी लोगों ने अपनी सहमति जाति बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद जमील ने की।
इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से माजिद अली, रहीश कादरी ,फिरोज खान अब्दुल सत्तार, मुन्ने खां, हाजी रफीक, सलीम पहलवान, नासिर हुसैन, सलाउद्दीन, मुस्तकीम, उपस्थिति रहे।
यह भी पढ़े

लेडी सिंघम बन थाना प्रभारी ने आमजन को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

 फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) गुरुवार को एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित थाना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ के साथ पैदल गश्त  की गई। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चैकिंग भी की गई। साथ ही आमजन से संवाद स्थापित कर आमजनों को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया गया।
बताते चलें गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में चाक-चौबंद कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त किया गया।
वहीं पैदल गश्त के दौरान थाना बसई मोहम्मदपुर थाना प्रभारी पारुल मिश्रा द्वारा अपनी टीम के साथ लेडी सिंघम बनकर आमजन से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना गया व उनके निस्तारण के लिए हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया गया। साथ ही जागृति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को कानून के बारे में जागरूक भी किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी पारुल मिश्रा ने पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चैकिंग भी की। इस अवसर पर उनकी पूरी टीम मौजूद रही।
यह भी पढ़े

सोलर लैंप पाकर खुशी से खिल उठे सभी नौनिहालों के चेहरे

फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं वरुणा सेवा ट्रस्ट, वाराणसी के सहयोग से संचालित संस्कारशाला, न्यू रामगढ़, फिरोजाबाद में नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे मुन्हें बच्चों हेतु रेनू किरण वेलफेयर फाउंडेशन, नई दिल्ली के विशेष सहयोग से सोलर लैंप वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान राज्य युवा पुरस्कार विजेता एवं कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने बताया कि कोमल फाउंडेशन विगत कई वर्षों से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रही है इन कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए रेनू किरण वेलफेयर फाउंडेशन, नई दिल्ली के द्वारा करीब सौ जरूरतमंद एवं गरीब बच्चों के लिए सोलर लैंप नि:शुल्क वितरण हेतु कोमल फाउंडेशन को उपलब्ध कराई गई है।
रेनू किरण वेलफेयर फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि हमारी संस्था सदैव कोमल फाउंडेशन के साथ मिलकर जरुरतमंद लोगों की मदद करती रहेगी।
सोलर लैंप वितरण शिविर में संसाकारशाला की शिक्षिका वीनेश, संजीव कुमार, अन्नू, अनामिका, लाखन सिंह, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े

एसडीएम ने प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट वितरण के साथ किया पौधारोपण

 फिरोजाबाद।टूंडला (जावेद अली) : गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आनन्दपुर जारखी में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अध्यनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उदय प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा 50 प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए।
इस दौरान एसडीएम टूंडला डाॅ गजेन्द्रपाल सिंह, इंजी आकाश शर्मा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बीजेपी, शिव शंकर शर्मा, टूंडला विधानसभा प्रभारी, दिनेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष टूंडला बीजेपी, तेज प्रताप सिंह, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री उदय प्रताप सिंह एवं डाॅ गजेन्द्रपाल सिंह एसडीएम टूंडला द्वारा संस्थान परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर सत्यप्रकाश कार्यदेशक, बृजभवन पाण्डेय, दिव्या, सुधीर कुमार वर्मा, ध्रुवकान्त तिवारी, अनूप आदि सभी ने वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। अंत में प्रधानाचार्य हेमलता यादव ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाए दी एवं अतिथियों को आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़े

एबीवीपी के 76 वें स्थापना दिवस भारत लिया संकल्प भारत फिर से बने विश्वगुरु

फिरोजाबाद।टूंडला (जावेद अली) : गुरुवार को एबीवीपी के 76 वें स्थापना दिवस के  उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में सन शाइन इंटर कॉलेज में    भारत की प्रगति में हम छात्रों की भूमिका विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं विजई प्रतिभागियों ट्विंकल, अभय उपाध्याय, मोहिनी झा, नवीन नायर, कीर्ति, मयंक, वंश, प्रियांशु, निक्की, सैजल को प्रमाण- पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक रवि चेतन चित्रांश ने कहा कि किसी भी देश के छात्र उस देश की अनमोल निधि होते हैं। छात्र यदि राष्ट्रभक्त और उन्हें कर्तव्यों का भान हो तो राष्ट्र को प्रगति करने से कोई नहीं रोक सकता। भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने में छात्रों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है।हमें अपने ज्ञान, शिक्षा,तकनीकि और कौशल को भारत को समृद्ध बनाने उसे आगे बढ़ाने के लिए उपयोग करना है।
कार्यक्रम अध्यक्ष स्कूल प्रिंसिपल संजीव तोमर ने कहा कि यदि हम स्वयं को देशभक्त कहते हैं तो जिस भी जिम्मेदारी पर हम हैं उस जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से हमें पालन करना चाहिए। हमें काम के बोझ के डर से भागना नहीं चाहिए। छात्र जीवन में उच्च नैतिक मूल्यों के साथ विद्याध्यन करना ही राष्ट्र आराधना के बराबर है। कार्यक्रम का संचालन रवि चेतन चित्रांश ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य अभि प्रताप सिंह, नगर सह मंत्री लालू रावत, हुतेंद्र बघेल, हेमंत बघेल, अर्पित जैन, पुष्पेंद्र सिंह, शिवम सिंह, ब्रजेश, शालिनी, डिंपल, प्रतिभा आदि की उपस्थिति प्रमुख रही।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment