![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240719-WA0041-300x225.jpg)
फिरोजाबाद। टूंडला (जावेद अली) महिला उप निरीक्षक अलवीना पठान कहती हैं कि हर पति पत्नी में किसी न किसी छोटी-मोटी बात को लेकर कहा-सुनी या वाद-विवाद होता ही रहता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो अपने रिश्ते नातों को तोड़ दें और अलग हो जाए। मगर समय रहते हुए अगर दोनों पति-पत्नी समझ जाएं तो जीवन बर्बाद होने से बच जाता है। इसी तरह का एक मामला थाना टूंडला में भी देखने को मिला है।
इस दौरान महिला उप निरीक्षक अलवीना पठान ने बताया कि आवेदिका अंजली कुमारी पुत्री सतीश चंद्र निवासी नगला मस्जिद थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद की शादी करीब 2 साल पहले मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय मदन गोपाल निवासी नगला भूड थाना घिरौर जनपद मैनपुरी के साथ हुई थी। लेकिन दोनों पति-पत्नी में घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया था ।अंजलि उपरोक्त पिछले 6 माह से अपने मायके में ही रह रही थी। लेकिन कहते हैं ना शादीशुदा बेटी का गुजारा ससुराल से होता है मायके से नहीं। आवेदिका कुछ अपने मायके में भी परेशान होने लगी। जिस बात को देखते हुए उसने थाना टूंडला पर एक प्रार्थना पत्र दिया । जिसकी जांच महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी महिला उप निरीक्षक अलवीना पठान द्वारा की गई । दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की गई। बाद काउंसलिंग दोनों पक्षों को समझ आया कि दोनों पति-पत्नी का गुजारा एक साथ रहकर ही है अलग-अलग होने से दोनों ही परिवार में समस्याएं पैदा होगी। दोनों पति-पत्नी अपनी अपनी छोटी-मोटी गलतियों की एक दूसरे से माफी मांगते हुए और एक साथ रहने का वादा करते हुए थाने से रवाना हुए व पुलिस का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़े
तहसील परिक्षेत्र में अवैध खनन बर्दास्त नहीं किया जाएगा-एसडीएम
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240719_190641-300x169.jpg)
टूंडला (जावेद अली) शुक्रवार को सावन माह से पहले कावड़ियों के लिए शहर के मार्गों व बाजार का डीएम व एसएसपी ने एक दिन पूर्व निरीक्षण किया था। निरीक्षण को लेकर एसडीएम ने तहसील में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने डीएम के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा।
शुक्रवार को तहसील में एसडीएम डॉ. गजेंद्र पाल सिंह ने आला अधिकारियों को बुलाकर एक समीक्षा बैठक की। बैठक में शनिवार को पौधारोपण व सावन माह में कावड़ियों को लेकर बताया गया। शनिवार को पौधारोपण महोत्सव मनाया जाएगा। पौधारोपण में प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाने का संदेश दिया जाएगा। सावन माह से पूर्व कावड़ियों के लिए सड़क पर लाल झंडी लगाने के पालन को जल्द से जल्द कराए जाने के लिए खंड विकास अधिकारी प्रभात रंजन को निर्देश दिए। सड़क पर लाल झंडी से कावड़ियों को चलने में मदद मिलेगी। सड़क पर लगी झंडी को देखकर कावड़िया एक तरफ चलेंगे जिससे दुर्घटना न होने की संभावना बनी रहेगी। सीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कावड़ियों के लिए जगह-जगह पुलिस चौकी बनाई गई है जो सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी। कावड़ियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल का इंतजाम किया गया है। एसडीएम ने कहा कि तहसील परिक्षेत्र में खनन बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अगर खनन करते हुए कोई भी माफिया पकड़ा जाता है, तो उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि खनन करने की सूचना उनके सीयूजी नंबर पर दे सकते है।
बैठक में सीओ राजेश कुमार सिंह, बीडीओ प्रभात रंजन, ईओ
आशुतोष त्रिपाठी, एडीओ पंचायत इंद्र लता तोमर, थाना प्रभारी अनुज कुमार राना, नगला सिंघी थाना प्रभारी कृपाल सिंह, पचोखरा थाना प्रभारी सचिन
कुमार मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
विद्युत चोरी करते हुए 13 लोग पक़ड़े, 16 कनेक्शन काटे
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240719-WA0036-300x109.jpg)
शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाबजूद लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
शुक्रवार को विद्युत वितरण खण्ड में अधिशासी अभियंता के आदेशानुसार उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र माधोगंज के संबंधित क्षेत्र मोहल्ला मेला वाला बाग एवं ग्राम उवटी में विद्युत प्रवर्तन दल के सहयोग से विद्युत चैकिंग अभियान चलाया गया। विद्युत चेकिंग अभियान को देखते हुए बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में खलबली मच गई। सभी लोग अपनी केविलों खींचते नजर आए। चेकिंग के दौरान विभागीय अधिकारियों ने सात लोगों को ग्राम उवटी में और छह लोगों को मोहल्ला मेला वाला बाग में विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा। चेकिंग के दौरान बकाया बिल होने के कारण 16 लोगों के विद्युत संयोजन काटे गए। विद्युत चोरी करने वाले सभी व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही विद्युत चोरी निरोधक थाना फिरोजाबाद में दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़े
नौशहरा पर फुट ओवर ब्रिज बनवाने की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240719-WA0038-300x163.jpg)
शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) शुक्रवार को युवाओं की आवाज सामाजिक संगठन ने नौशहरा के समीप हाईवे पर फुट ओवर ब्रिज बनवाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
ज्ञापन के द्वारा संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन से नौशहरा के समीप ओम डिग्री कॉलेज के पास फुट ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की है। जिससे आए दिन हो रहे हादसों को रोका जा सके।
संगठन के संस्थापक एवं निवर्तमान जिला योजना समिति के सदस्य देव यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और सदस्य तहसील पहुंचे। यहां उन्होंने उप जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार राखी शर्मा को दिया। जिसमें नौशहरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत नेशनल हाईवे नंबर दो पर ओम डिग्री कॉलेज के सामने लोगों को पैदल निकलने के लिए फुटपाथ ओवरब्रिज बनाए जाने तथा हाईवे के दोनों तरफ रेलिंग लगाई जाने की मांग की है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं की आवाज सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश लगातार जन समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में नौशहरा न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत नौशहरा पर पूर्व में यहां कट निर्धारित थे, जिन्हें बंद कर दिया गया है। कट बंद होने के बाद लगातार यहां दुर्घटना हो रही हैं। जिससे तीन महीने में दस से अधिक दुर्घटना में लोगों ने अपने परिवार जनों को खोया है। संगठन के ग्राम पंचायत संयोजकों के सहयोग से जन समस्या को उठाने का कार्य किया गया है। चेतावनी दी अगर जल्द फुट ओवर फुटपाथ ओवरब्रिज नहीं बनाया गया तो युवाओं की आवाज सामान्य संगठन के जिला स्तर के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने के लिए वाद्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 33 के संयोजक नीरज गौतम, मक्खनपुर नगर पंचायत संयोजक डॉ. विकास कुमार, दखिनारा ग्राम संयोजक योगेश जाटव, दिखतौली ग्राम पंचायत संयोजक संतोष यादव,नीम खेरिया ग्राम पंचायत संयोजक मिथुन कुमार,नगला बलुआ ग्राम पंचायत संयोजक ईश्वर दयाल, नगला जलुआ ग्राम सयोजक रवी यादव, मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत संयोजक सनी यादव,मनोज यादव,सोनू यादव, शिवेंद्र कश्यप, राहुल यादव, अल्केश बघेल, मुकेश यादव,जितेन्द्र यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।