इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के नामांकन जारी

शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार एवं स्टार्टअप इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की एक कार्यशाला फिरोजाबाद, अरांव ब्लॉक के प्रधानाध्यापकों की बीआरसी सिविल लाइन दबरई, फिरोजाबाद में खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश अकेला एवं सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए ओम प्रकाश अकेला ने कार्यशाला में उपस्थित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि वे अपने विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के 5 विद्यार्थियों के नामांकन अवश्य करें। यह भारत सरकार की बच्चों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है।
इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन के लिए किसी भी बोर्ड के विद्यालय अपनी इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर अपनी स्कूल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं। इसमें नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों के नाम पर बैंक का खाता होना चाहिए। यदि खाता बच्चे का नहीं है, तो खाता माता पिता के संयुक्त खाते में बच्चे का जुड़वा कर उसे फर्स्ट होल्डर बना दें। विचार में अधिकतम 150 शब्दों की सिनॉप्सिस होनी चाहिए। प्रथम स्तर पर जनपद स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयन होने पर प्रत्येक विद्यार्थी को 10 हजार रुपये की धनराशि उस विद्यार्थी के खाते में भारत सरकार द्वारा भेजी जाती है। इस धनराशि के उपयोग से चयनित विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट को बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रथम स्तर पर करेंगे। इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पोर्टल पर नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2024 है। कार्यशाला का संचालन एवं प्रशिक्षण अश्वनी कुमार जैन ने दिया।
कार्यशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह, कुलदीप परमार, राजेश कुमार, दिनेश वर्मा, अम्बुज कुमार, प्रवीन कुमार उपाध्याय, अंजू वार्ष्णेय, भानुमती देवी, मनीषा रानी, मोनिका कृपलानी, निशा रानी दिवेदी, नीतू सिंह यादव, करिश्मा यादव, विमलेश कुमारी, करिश्मा श्रीवास्तव, शशि प्रभा आदि फिरोजाबाद अरांव ब्लॉक के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जलाया पुतला

 फिरोजाबाद ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी तथा राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे के आह्वान पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा युवा मामलों के एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा संसद में राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के लिए असंसदीय भाषा का जिस प्रकार से उपयोग किया गया उसके विरोध में उसकी निंदा करते हुए कांग्रेसजनों द्वारा गांधी पार्क में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पुतला जलाया गया। पुतला जलाते समय कांग्रेसजनों और पुलिस के बीच काफी नोक झोंक हुई।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता संस्कारों से कोसों दूर हैं। यह लोग सदैव अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं जिससे जनता के बीच इनका चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो रहा है। अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल के विषय में जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया गया है उसकी हम सभी कांग्रेसजन निंदा करते हैं। और इसका जवाब आगामी चुनाव में भारत की जनता भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं को देगी।
महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा कि अपनी हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता बौखला गए हैं और अनर्गल भाषा का उपयोग कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा राहुल जी का परिवार शहादत और बलिदान देने वालों का परिवार है और शहादत की ना कोई जाति होती ना कोई धर्म होता उसकी जाति और उसका धर्म सिर्फ उसका देश होता है। जब भी संसद में राहुल जी दलित,पिछड़ों,आदिवासी, गरीब सामान्य वर्ग के लिए जातीय जनगणना की बात करते हैं उसे सुनकर सदैव भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता बौखलाने लगते हैं।राहुल जी ने कहा है जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होने के लिए जातीय जनगणना होना अति आवश्यक है और कांग्रेस पार्टी इसको करवा कर रहेगी। महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा असंसदीय भाषा किसी भी रूप में स्वीकार नहीं की जा सकती परंतु भारतीय जनता पार्टी के लोग और नेता सदैव इस भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
पुतला दहन करते समय पीसीसी सदस्य मनोज भटेले, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष चंद कुरैशी, एनएसयूआई के अध्यक्ष यश दुबे, फिरोजाबाद के ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर राजोरिया, एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संत कुमार,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शोएब अंसारी, सेवा दल के जिलाध्यक्ष नौशाद कुरेशी, वकार खालिक, सेवादल नगर अध्यक्ष नुरुल हुदा लाला राइन गांधी, जिला सचिव खजांची दिवाकर,राजीव शर्मा,राम कुमार रावत, रोहित यादव,मयंक शर्मा, चंद्रकांत यादव,फहीम आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े

जल्द होगा जनपद बाल विवाह एवं बाल श्रम से मुक्त- डॉ जफर आलम

 फिरोजाबाद। ज़िले में मगंलवार को अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी निरोधक दिवस पर नव भारतीय नारी विकास समिति फिरोजाबाद कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन नई दिल्ली के सहयोग से संचालित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में 100 गाॅवों को बाल हितैशी मित्र बनाने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। इन गाॅवों में जनमानस को बाल विवाह, बालश्रम एवं बाल यौन शोषण के विषय पर जागरूक किया जा रहा है। आज अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी निरोधक दिवस के मौके पर संस्था ने इकरा काॅन्वेंट स्कूल में बच्चों के साथ आज इस दिन को विरोध दिवस के रुप में मनाया। इस कार्यक्रम का स्थानीय सहयोग चिराग सोसायटी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान डाॅ ज़फर आलम सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी निरोधक दिवस पर हम समाज के मध्य इस मुददे को गम्भीरता पूर्वक रखना चाहते हैं ताकि तस्करी कैसे होती है और इसे कैसे रोका जा सकता है ? इसको समझ सकें। उन्होंने बताया कि हमने फिरोजाबाद के रैड लाइट, एरिया से बालिकाओं रेस्क्यू किया एवं पश्चिम बंगाल से लाई गई बच्चियों को और नाॅन स्टाॅप ट्रेनों को रोककर तस्करी कर ले जाए जा रहे थे उन बच्चों को सुरक्षित बचाया तथा अपराधियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर जेल भिजवाना उन्होंने क्या उदाहरण देकर इस अपराध के विरुद्ध समझने का प्रयास किया।
चाइल्ड फंड से पधारी रेखा वर्मा ने कहा कि आज भी सैकडों बच्चे उत्तर प्रदेश बिहार झाखंड से तस्करी कर ले जाते हैं। फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है जहां बालश्रम बड़ी तादाद में होता है कई बार तस्करी के मामले की शहर में देखे गए हैं।
इस मौके पर थाना रामगढ़ की बाल कल्याण अधिकारी रजनी वर्मा ने संस्था के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है बच्चों के बीच इस तरह का कार्यक्रम होना चाहिए, इससे बच्चे जागरुक होते हैं और आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षो के दौरान काफी बदलाव देखने को मिले हैं।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल्स अधिकारी राकेश बाबू ने कहा कि बच्चों का पुर्नवासित होना चाहिए और इस कार्य को संस्थाएं बखूबी निभा रही हैं।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment