पालीवाल महाविद्यालय मे पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं को आज जिला नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ एमपी सिंह ने पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई l उन्होंने कहा कि प्रत्येक वालंटियर की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास की पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु सरकार तथा विभिन्न एजेंसीयों द्वारा बताए गए एवं स्वयं के द्वारा सुझाए गए नियमों के अनुसार पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करें। हमें अपनी जैव विविधता पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाले कारकों के प्रति सजग रहना होगा। हमें अपने प्राकृतिक संसाधन जैसे जल, खनिज आदि का समुचित उपयोग करते हुए आने वाली जेनरेशन के लिए भी सुरक्षित रखना है l शपथ में यह भी बताया गया कि यह एक जागरूकता कार्यक्रम है जो हमें अपने आसपास के क्षेत्र में भी लोगों को पर्यावरण के प्रति सजग रखना है l प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। संचालन डॉ टी एच नकवी ने किया।
इस दौरान डॉ सुशील कुमार, डॉ आर बी पांडे, श्री राम सिंह, ईश्वर, शोध छात्रा प्रियंका, कौशलेंद्र, प्राची, लाइबा, प्राची, वंदना, रौनक आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment