29 अप्रैल को गोबर्धन गिर्राज महराज की दूध की धार से की जायेगी परिक्रमा

फिरोजाबाद।(ब्यूरो रिपोर्ट रीना खान): फिरोजाबाद सेवा मंच द्वारा एक शाम गिर्राज जी धाम द्वितीय कार्यक्रम का आयोजन 29 अप्रैल से गोवर्धन में किया गया है। दो दिवसीय कार्यक्रम में भजन संध्या, छप्पन भोग, गिर्राज जी महाराज की दूध की धार से परिक्रमा के साथ विभिन्न कार्यक्रम किए जायेंगें।

इस दौरान मंच के संस्थापक/अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने ने बताया कि गिर्राज जी के चरणो में द्वितीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 29 अप्रैल को सांय 5 से श्री गोबर्धन गिर्राज महराज की दूध की धार से परिक्रमा की जायेगी। रात्रि 8 बजे से छप्पन भोग के साथ फूल बंगला भी सजाया जायेगा। रात्रि 9 बजे वृंदावन के कलाकारो द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जायेगी। 30 अप्रैल को प्रातः 8 बजे महिलाओ को निःशुल्क साडी का वितरण किया जायेगा। साथ ही 9 बजे से गोबर्धन महाराज का प्रसादी भण्डारा वितरण होगा। दोपहर 12 बजे सभी भक्तजन राधारानी किशोरी जी के दर्शन करेगें। सभी कार्यक्रम राधेश्याम सेवा सदन बस स्टैण्ड के सामने गोबर्धन में होगें।
इस अवसर पर वार्ता के दौरान कैलाश उपाध्याय, राकेश गुप्ता, दुष्यंत यादव, विजय भभ्भानी, नीरज यादव, ललितेश गुप्ता, अनिल गर्ग, पंकज यादव,आदि मौजूद रहे।

न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment