फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : ज़िले में भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं। हर रोज विद्युत के लुकाछिपी के खेल से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय बिजली गुल होने से लोगों को गर्मी में रात गुजारनी पड़ रही है।
शहर में जर्जर विद्युत तारों को बदलने का काम कई इलाकों में चल रहा है। दिन में बिजली लगभग दो से तीन घंटे तक गुल हो जाती है। सुबह सात बजे के बाद से ही विद्युत कटौती शुरू हो जाती है। उसी समय पेयजल आपूर्ति होने का समय होता है। उस दौरान विद्युत के गुल रहने से पेयजल आपूर्ति भी बाधित होती है। इसके बाद कुछ देर के लिए आने के बाद दोपहर के समय कटौती हो जाती है। ऐसे ही रात्रि के समय भी दस बजे करीब कटौती होने लगती है।