फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : पालीवाल महाविद्यालय में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे वार्षिक खेलकूद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एनएसएस, एनसीसी के अलावा महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न क्रिया कलापों में प्रतिभाग करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, महाविद्यालय समिति के सचिव ओमप्रकाश पालीवाल, प्रबंध समिति के सदस्य कमलकांत पालीवाल, प्राचार्य डॉ.प्रवीण कुमार , डॉ.एमपी सिंह, सुशील कुमार, डॉ.आरबी पांडे, प्रवीन पालीवाल, डॉ. अंजुम शर्मा, डॉ. विशाल पाठक,डॉ. प्रेम प्रभाकर, डॉ. पुष्कर,डॉ.अनुराग आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर एनसीसी के 12, एनएसएस के 12, स्पोट्र्स और कल्चर कायर्क्रम में भाग लेने वाले लगभग 100 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह सभी छात्र-छात्राएं वह रहे जिन्होंने पूरे वर्ष में हुए महाविद्यालय के कार्यक्रम, खेलकूद, विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार मिश्रा ने किया। सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से पूरा हॉल खचाखच भरा हुआ था।