Site icon

अंबेडकर पार्क टापाकलां में किया गया पौधारोपण

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : रविवार को प्रधानमंत्री की पहल एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अंबेडकर पार्क टापाकला में वन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के एसडीओ अखिलेश पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर केंद्र और प्रदेश सरकार वृक्षारोपण अभियान को गंभीरता पूर्वक चला रही है। वन विभाग द्वारा नोडल एजेंसी होने के चलते जनपद में बड़े पैमाने पर पौधे रोपित किए जा रहे हैं।
सरोजिनी नायडू विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और ऑक्सीजन की कमी से भारत का प्रत्येक नागरिक जूझ रहा है इससे निजात पाने के लिए बृहद पैमाने पर वृक्षारोपण और उनकी देखभाल होना आवश्यक है। नगर क्षेत्र की रेंज फॉरेस्ट ऑफीसर पुनीता यादव ने कहा कि वृक्षारोपण और वृक्षों की रक्षा ही सामाजिक सुरक्षा है। मानव जीवन पर मार रहे खतरे को रोकने के लिए वृक्ष रोपण अत्यंत आवश्यक है। नारखी क्षेत्र की रेंज फॉरेस्ट ऑफीसर प्रियंका यादव ने कहा कि मानव और वृक्ष एक दूसरे के पूरक हैं आज हम वर्षों की रक्षा करेंगे तो कल यह हमारी सुरक्षा करेंगे।
इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राजीव यादव,पार्षद गण प्रीति पवन गुप्ता,मनोज शंखवार,रवि सहगल,अनिल शंखवार,भाजपा मंडल अध्यक्ष लायक सिंह, केशवदेव शंखवार, गेंदालाल राठौर, विजय सिंह, राजेश यादव, पेस दिशा संस्था की अनुपम शर्मा, नारी शक्ति फाउंडेशन की सचिव चंद्रकांता शंखवार,प्रगति युवा समिति के अध्यक्ष नरेश राठौर आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

जिला समन्यवक ने विद्यार्थियों को दिलाई संचारी रोग नियंत्रण की शपथ

 फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर विद्यार्थियों को संचारी रोग नियंत्रण की शपथ दिलाई गई।
अश्वनी कुमार जैन ने संचारी रोग अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम की श्रंखला में उन्होंने विद्यार्थियों को संचारी रोग नियंत्रण की शपथ दिलाते हुए कि मैं स्वंय स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा अपने व्यक्तिगत स्वच्छता व सार्वजनिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान दूँगा। अपने घर व गांव में कूड़ा कचरा व गन्दे पानी का भराव नहीं होने दूँगा, स्वंय शौचालय का प्रयोग करूँगा एवं अन्य सभी को शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करूँगा। संचारी रोग से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए जागरूक करूँगा। संचारी रोग होने पर चिकित्सीय परामर्श की सलाह दूँगा। उन्होंने विद्यार्थियों को अन्य व्यक्तियों को भी इस जागरूक अभियान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कु गोसिया फारूकी, करिश्मा सिंह, उपासना सिंह, प्रीती राजपूत, रोशनी, खुशी, वर्षा, निशा , अनुज कश्यप, नीरज कुमार, मोहित सिंह, ब्रजमोहन, सोनवीर सिंह, ललित कुमार, शिवांशु कुशवाह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

जगदंबा सेवा समिति ट्रस्ट ने किया पौधारोपण

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : रविवार को मां जगदंबा सेवा समिति ट्रस्ट आवास विकास शिकोहाबाद द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत लगभग 50 पौधे समिति के सदस्यों द्वारा लगाए गए। इसमें विभिन्न प्रकार के पौधे मंदिर परिसर, हाईवे के किनारे तथा आवास विकास पार्क में लगाए गए है। कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि हम सभी का दायित्व बनता है कि पौधारोपण अभियान को चलाएं, जिससे अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सके।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शिव शंकर यादव, कोषाध्यक्ष योगेश शर्मा, उपाध्यक्ष मनीष यादव, वार्ड नंबर 19 के सभासद पंचम यादव उर्फ पंछी, अनुराग, हंसेश गुप्ता, बाल गोविंद गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, बृजेश गुप्ता, ऋषभदेव, आशीष सिंह, ललित कुमार समेत समिति के सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े

पर्यटन मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश अपने कार्याें में लाए तेजी

 फिरोजाबाद।ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) रविवार को सिरसागंज स्थित अपने कैंप कार्यालय पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को एक-एक कर गम्भीरता से सुना और उनका निस्तारण कराया। उन्होने कुछ फरियादियों के प्रार्थना पत्र को सम्बन्धित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर मौके पर ही निस्तारण कराया, शेष शिकायतों को उपस्थित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।
वहीं जन सुनवाई कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अतिरिक्त मैनपुरी, इटावा, एटा, फिरोजाबाद सहित अन्य जनपदों से आए फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर निस्तारण कराया। उन्होने पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्याें में लापरवाही व शिथिलता की प्राप्त एक शिकायत पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे निर्देष दिए कि वह अपने विभागीय सभी कार्यों में तेजी लाऐं। उन्होने कहा कि सड़कों के गड्डे व सड़कों के किनारे जल भराव की निकासी एवं सड़कों की पटरियों की मरम्मत आदि कार्याें को तेजी से कराऐं।
जन शिकायतें सुनने के दौरान ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि अधिकारी जन शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहें, आमजन की शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण किया जाए ताकि किसी भी व्यक्ति को अपनी समस्या के समाधान के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि जन-शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता में लें यदि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी के द्वारा शिकायतों के निराकरण में कोताही बरती गई या किसी भी स्तर पर शिकायत के निस्तारण में विलंब किया गया तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी, वहीं उन्होने बेबुनियादी शिकायत लेकर आने वालों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे समझाया की वह अपना कीमती समय व ऊर्जा को अपने परिवार, समाज व राष्ट्र के उत्थान में लगाए। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी कर्मचारी के द्वारा किसी भी शिकायतकर्ता को बेवजह परेशान न किया जाए, पात्र होने की दशा में उसे प्रदेष सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराया जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिरसागंज आदेश सागर, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे।
न्यूज़ को अभी शेयर करें
Exit mobile version