फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : मां की डांट से क्षुब्ध किशोर घर से साइकिल उठा कर चला गया। काफी तलाशने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद किशोर के पिता ने थाने में किशोर के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता किशोर को तलाशने के लिए टीम लगा दीं। दोपहर के समय किशोर को नारायण इंटर कॉलेज के समीप किसी व्यक्ति को साइकिल बेंचते हुए बरामद कर लिया। पुलिस ने बरामद किशोर का नाम हरून 12 पुत्र हरवीर यादव निवासी शम्भू नगर बताया। पुलिस ने किशोर को बरामद कर उसकी माँ पूनम पत्नी हरवीर सिंह निवासी शम्भू नगर के सुपुर्द कर दिया। किशोर को पा कर मां ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया।
यह भी पढ़े
आखिर क्या रही वजह जो किसान ने तहसीलदार को मारा थप्पड़
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/1719143209-300x225.jpg)
फिरोजाबाद।यूपी में एक बार फिर थप्पड़ कांड का मामला सामने आया है। फिरोजाबाद जिले के जसराना के गांव नगला तुर्सी में शनिवार को जमीन विवाद सुलझाने गए तहसीलदार और राजस्व टीम के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। तहसीलदार दोनों पक्षों से बातचीत कर ही रहे थे कि एक किसान ने उन्हें थप्पड़ मारकर जमीन पर गिरा दिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तहसीलदार को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
थाना जसराना के गांव नगला तुर्सी में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। एक पक्ष द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की गई थी। विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद राजस्व टीम के साथ शनिवार को गांव में पहुंचे थे। तहसीलदार ने दोनों पक्षों को मौके पर बुलाया और उनसे बातचीत शुरू की। इस दौरान दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र एवं वीरेश्वर मौके पर आ गए और हंगामा करने लगे।
तहसीलदार और राजस्व टीम ने विवाद करने से रोका तो दोनों युवकों ने तहसीलदार के साथ ही धक्कामुक्की और अभद्रता शुरू कर दी। इतना ही नहीं देखते ही देखते एक किसान ने तहसीलदार को थप्पड़ मारकर जमीन पर गिरा दिया। ये देखकर राजस्व टीम सकते में आ गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए एसडीएम के सामने पेश किया। एसडीएम ने दोनों को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
प्रेम नगर स्थित 400 केवीए के ट्रांसफार्मर में लगी आग
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240623-WA0044-207x300.jpg)
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : तेज धूप और भीषण गर्मी से विद्युत विभाग परेशान हो गया है। आए दिन तेज धूप और गर्मी में गरम होकर ट्रांसफार्म फुंक रहे हैं। रविवार दोपहर मुस्तफाबाद रोड स्थित प्रेम नगर में रखा 400 केवीए का ट्रांसफार्म में हीट होने के कारण अचानक आग लग गई। जिससे मोहल्ले की बत्ती गुल हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
प्रेम नगर स्थित 400 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर में रविवार दोपहर भीषण गर्मी और अत्यधिक लोड के चलते आग लग गई। आग लगते ही मोहल्ले की बिजली गुल हो गई। भीषण गर्मी और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो गए। आग लगने की सूचना पर थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर फायटर ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्म की आग शांत होने के बाद विभागीय कर्मचारियों ने ट्रांसफार्म बदल कर नया ट्रांसफार्म मंगाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि देर शाम तक मोहल्ले में लाइट नहीं आ सकी। जिसके कारण लोगों को पूरे दिन गर्मी में बिना कूलर एसी के काटना पड़ा। वहीं एसडीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि जले ट्रांसफार्म को हटा कर नया ट्रांसफार्म लगवाया गया है। जिस पर काम चल रहा है। शाम छह बजे तक बिजली सुचारू कर दी जायेगी।
यह भी पढ़े
अराजकता फैलाने पर जिला पंचायत सदस्य, पार्षद सहित 32 नामजद
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण के हिमायूंपुर चौराहे पर बंदी आकाश की मौत के बाद हुए बवाल, पथराव, फायरिंग के मामले में जिला पंचायत सदस्य प्रवेश कुमारी, पार्षद संघ मित्रा सहित 32 नामजद और 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, पथराव करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित संगीन धाराओं में थाना दक्षिण प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना में नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार, थाना प्रभारी रामगढ़, एसआई व कांस्टेबल एवं राहगीर घायल होने के कारण उपचार को सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना दक्षिण के नगला पचिया निवासी बंदी आकाश की मौत के बाद हिमायूंपुर चौराहे पर शव को रखकर जाम लगाने के दौरान बवाल के मामले में थाना प्रभारी दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि वह हमराही पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर थे। इसी दौरान हिमायूंपुर चौराहे पर एकत्रित लोगों ने एक बाइक के साथ लाठी, डंडे, सरिया ईट, पत्थर एवं जूते चप्पल लेकर उक्त लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। इससे क्षेत्र में बवाल मच गया। इसमें एक बाइक को आग लगाने के साथ पांच वाहनों व एंबुलेंस में तोड़फोड़ की। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बाजार बंद हो गया। इसमें घायल नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार, थाना प्रभारी रामगढ़ प्रदीप कुमार, एसआई देवेश कुमार एवं हेड कांस्टेबल मोहन श्याम एवं हिमायूंपुर निवासी राहगीर संजय पुत्र आजाद सिंह घायल हो गए। इन सभी का उपचार सरकारी ट्रॉमा सेंटर में कराया है।
वही थाना प्रभारी ने कहा कि इस घटनाक्रम में नगला करन सिंह निवासी सोबरन सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रवेश कुमारी, सुषमा कुमारी, भीमनगर निवासी पार्षद संघ मित्रा, बबलू कुमार कटरा मोहल्ला, सोनू उर्फ सतेंद्र, चंद्रवार गेट निवासी निगम वाल्मीकि, गुलाब संत नगर, भोजपुरा निवासी योगेश गौतम, हेमेंद्र सिंह, रानू, महेंद्र की पत्नी, बंटी, गगनदीप, रंजीत, आदेश कुमार, सुजाता, सैलई निवासी नत्थू, नगला मिर्जा बड़ा निवासी हिमांशु, मोनू, सोनू आजाद, सौरभ बाउन्सर, बंटी, सोना, गुड्डू, हर्षवर्धन, धर्मसागर, जगदीश, हरेंद्र, लालाराम, अरविंद, धर्मवीर का लड़का के साथ 20 से 25 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है।