दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राची यादव ने जनपद में पाया प्रथम स्थान

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : सोमवार को सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट हुआ घोषित इस क्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल का दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। जिसमें कक्षा बारहवीं के 15 से अधिक छात्रों ने तथा कक्षा दसवीं के 35 से अधिक छात्रों ने  90% से अधिक अंक प्राप्त कर  विद्यालय और अभिभावक का मान बढ़ाया | वहीं पर कक्षा 12 वीं से आयुष प्रताप सिंह (97.4%) अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान  प्राप्त किया तथा नव्या शर्मा (96%) यतीत कुमार (95%) तथा आश्वि अग्रवाल (95%) अंक प्राप्त कर द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा दसवीं आदित्य प्रताप सिंह ने (97.80%) और प्रांजल ने (97.20%) अंक लेकर विद्यालय में  क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया|
टॉप टेन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थी हैं। गौरांगी अग्रवाल , लव गुप्ता, आर्जव यादव , तान्या गुप्ता ,खुशी यादव, आशुतोष यादव,उदित मोहन , शेषाद्र सिंह , अदिति सिंह, अर्जुन प्रताप सिंह, आख्या सिंघल, हिमांशु राजपूत, शौर्य प्रताप, शुभांगी गुप्ता ,पायल सिंह, श्रेष्ठ गुप्ता, शांतनु त्यागी, आदर्श प्रताप सिंह, भुवि अग्रवाल, मृदुल कृष्णा, अनन्या गुप्ता आदि विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
इस दौरान छात्रों के सराहनीय प्रदर्शन पर विद्यालय के संस्थापक डॉ. सुकेश यादव एवं निदेशिका डॉ गीता यादव ने बच्चों एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत एवं लगन की सराहना करते हुए उनको बधाई दी|
साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य जेरोमी थॉमस, उप प्रधानाचार्य वकार वारसी, धर्मेन्द्र यादव,  एवं सभी शिक्षकों ने छात्रों की  उपलब्धि पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई प्रेषित की।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment