फिरोजाबाद। (ब्यूरो रिपोर्ट रीना खान): सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रा. वि. रैपुरा में हुई घटना की निंदा की है। साथ ही बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर मामले के निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डाॅ शौर्यदेव मणि यादव के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही बीएसए को सौंपे ज्ञापन में कि प्रा. वि. रैपुरा में शनिवार को हुई घटना की शिक्षक संघ निंदा करता है। शिक्षकों को विद्यालयों में भयमुक्त वातावरण देने, अराजकतत्वों का विद्यालय में दखल रोकने एवं उक्त विद्यालय की रसोईया, जिसने शिक्षक की गरिमा से खिलवाड किया है। उसे तत्काल हटाने मांग करता है।
वही भविष्य में शिक्षकों के साथ ऐसी घटनाओं की पुनरार्वत्ति न हो, इसके लिए शिक्षक संघ पूरे प्रकरण की समिति बनाकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग करता है। ज्ञापन देने वालों में जिलामंत्री कमल कांत पालीवाल, अरूण कुमार, आलोक चौहान, अवधेश कौशिक, कल्पना राजौरिया, रीना पचौरी, मनोज गुप्ता, अवधेश कोशिक, हरिओम यादव आदि मौजूद रहे।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240513-WA0018-300x139.jpg)