राहुल गांधी की फोटो जलाने का विरोध हुआ तेज

आज जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल  को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी फिरोजाबाद को एक ज्ञापन सोपा गया।

जिसमें भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा जिस प्रकार से  प्रदेश अध्यक्ष  अजय राय  के वाराणसी स्थित पुश्तेनी मकान जिसमें उनके परिवार के लोग रहते हैं  वहा उनके सामने  राहुल गांधी  के फोटो को जलने की कोशिश की गई पुलिस के संरक्षण में जिसकी कांग्रेस पार्टी द्वारा निंदा की गई

ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि हमारे देश की संसद में विगत दिनों नेता प्रतिपक्ष  राहुल गांधी (सांसद) द्वारा भाजपा के नकली हिंदुत्व का पर्दाफाश किया एवं भ्रष्टाचार सहित नीट यू.जी.- 2024 की परीक्षा में अनियमिताओं और पेपर लीक का मामला उठाकर उनका झूठ चेहरा देश की जनता के सामने उजागर किया गया।

अपने झूठ का खुलासा देखकर यह भाजपाई इतना तिलमिला गए कि इन्होंने हमारे नेता की फोटो को पुलिस एवं प्रशासन के संरक्षण में जलने की नाकाम कोशिश की।

इनके भय का आलम यह था कि इन लोगों ने वाराणसी जनपद में  प्रदेश अध्यक्ष  अजय राय  के पुश्तैनी घर जहां पर उनके परिवार के लोग रहते हैं के सामने पुलिस के संरक्षण में जाकर  राहुल गांधी  की फोटो को जलाने की कोशिश की जो कि हमारे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है।

पुलिस प्रशासन द्वारा सत्ता पक्ष के लोगों को अपने संरक्षण में रखकर विपक्ष के नेता की फोटो जलाने की यह घटना अत्यंत निंदनीय एवं स्वस्थ राजनीति के विपरीत है। हम सभी कांग्रेसीजन उपरोक्त घटना की निंदा करते हैं तथा इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। ज्ञापन देते समय संतोष कुशवाह,वरिष्ठ कांग्रेसी भूपेंद्र शर्मा, रामशंकर राजोरिया,शैलेंद्र शर्मा,आरिफ़ खान आदि लोग उपस्थित थे।
संदीप तिवारी
अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद

न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment