सपा प्रत्याशी अक्षय यादव के लिए किया जनसंपर्क

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार): समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एवं लोकसभा प्रत्याशी अक्षय यादव के समर्थन में उनके पिता एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं के संग प्रचार किया और आम जनता से वोट मांगे। इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारियों ने भी शिकोहाबाद नगर में नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कई मोहल्लों में प्रचार कर जनता से अक्षय यादव को वोट देने की अपील की।
समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय यादव ने समर्थकों के साथ कई क्षेत्रों में जाकर लोगों से जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने का है। इस लिए सभी लोग घरों से निकल कर साइकिल वाले वटन को दबा कर भाजपा को हराने का काम करें। अगर भाजपा की सरकार बनती है तो यह लोग संविधान को बदल देंगे। इस चुनाव के बाद फिर कभी चुनाव नहीं करायेंगे। इनकी यही मंशा है। इस लिए हमें अब सचेत हो जाना चाहिए और इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों को जिता कर भारी बहुमत से विजई बनाना है। वहीं शिकोहाबाद में सुबह साढ़े छह बजे से पालीवाल चौराहा से प्रचार प्रारंभ हुआ। इस दौरान इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अक्षय यादव के लिए वोट मांगे।
इस अवसर पर मंडी समिति, अमृत नगर, बस स्टैंड, बघेल कॉलोनी में पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव, जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, डॉ.अजब सिंह यादव, डॉ. मनोज यादव, नगर अध्यक्ष सीटू यादव, उपेंद्र यादव, चंद्रकांत यादव, मुकेश गौड़, रवी, मोहन,धर्मेंद्र यादव, अनिल यादव, बॉबी यादव,मंशाराम यादव, कुलदीप जाटव,विनय यादव,पंछी यादव, आकाश यादव,पंकज यादव, प्रोमिश यादव, अभिषेक यादव,गौरव यादव, शिवा यादव,राघव यादव,विकास यादव, राजेश यादव,सौरभ यादव,अनिल यादव,टिंचू यादव,पवन यादव,उदय यादव और नीरू यादव के अलावा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़, चंद्रकांत यादव, यश, श्याम बाबू यादव, जु्फिकार अली आदि मौजूद रहे।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment