Site icon

राधा को नही मिला समर्थन, मनोज चुने गए अध्यक्ष

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान)सोमवार को वीरांगना झलकारी बाई शोभा यात्रा समिति की एक बैठक वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मी नारायण शंखवार को अध्यक्षता में कबीर विद्या मंदिर शांति नगर में आयोजित की गई जिसमें वीरांगना झलकारी बाई जयंती शोभायात्रा 2024 के अध्यक्ष के चुनाव पर विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान चुनाव अधिकारी रविंद्र सिंह शंखवार ने सभी से अध्यक्ष पद हेतु नामांकन आमंत्रित किए  जिसमें राधा शंखवार, विनोद शंखवार यतेंद्र शंखवार और मनोज शंखवार ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। चुनाव अधिकारी ने चारों प्रत्याशियों से आपसी सहमति बनाने का आग्रह किया जिसमें विनोद शंखवार और अतेंद्र शंखवार ने मनोज शंखवार पार्षद के पक्ष में अपने नामांकन पत्र वापस लिए। अंत में मनोज शंखवार पार्षद और श्रमिक नेत्री राधा शंखवार के मध्य अध्यक्ष पद के लिए खुला मतदान हुआ। जिसमें राधा शंखवार को केवल 5 मत प्राप्त हुए। मनोज शंखवार को 117 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार मनोज शंखवार 112 मतों के भारी अंतर से विजई घोषित किए गए।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवान दास शंखवार,कोरी समाज के जिला अध्यक्ष रामकिशोर शंखवार, वरिष्ठ नेता रामदास मानव, डॉ बीपी सिंह, दिवारी लाल शंखवार, बृजलाल शंखवार,मनोज साउंड, अनिल शंखवार,कायम सिंह शंखवार, घनश्याम टेलर,राजाराम नेताजी,लायक सिंह शंखवार, रामकुमार शंखवार, ताराचंद्र शंखवार, निरंजन, मिथलेश, नीतू शंखवार धनदेवी शंखवार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष केशव देव शंखवार ने किया।

यह भी पढ़े

संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी शिकायतें

 टूंडला (जावेद अली) सोमवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम की
अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समाधान दिवस में कुल 22 शिकायतें आई। जिनमें से जमीन व पुलिस से संबंधित शिकायतें आई। एसडीएम डॉ. गजेंद्र पाल सिंह ने शिकायतों से संबंधित विभाग व अधिकारियों को शिकायत निस्तारण करने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़े

एसएसपी ने किया कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण,अधीनस्थों को दिये निर्देश

 शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) रविवार रात से सोमवार दोपहर तक पुलिस प्रशासन प्रत्येक चौराहे पर मुस्तैद रहा। यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी, जिससे कांवड़ लाने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने एटा चौराहा पर पहुंच कर कांवड़ यात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा भी की। अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि शांतिपूर्ण कांवड़ यात्रा संपन्न कराई जाए। वहीं कांवड़ यात्रियों के लिए एटा चौराहे पर रोटी बैंक संस्था के संस्थापक राजीव गुप्ता के नेतृत्व में स्टाल लगाया। थाने के पास अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता जानू के नेतृत्व में कैंप लगाया गया। इन कैंपों में कांवड़ियों के लिए फल, पेठा, जल, फ्रूटी, जूस और पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई।
यह भी पढ़े

समर कैम्प के प्रतिभागियों को एमडी जैन इंटर कॉलेज में किया सम्मानित

शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के पंच दिवसीय इन्सपायर विज्ञान कैम्प का समापन जी एल ए विश्वविद्यालय मथुरा में किया गया।
जिसमें जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं राजेश सक्सेना के साथ प्रथम दिवस पर श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के मेधावियों ने प्रतिभाग किया गया था। समापन समारोह में मुख्य अतिथि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की प्रमुख डॉ नमिता गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की वैज्ञानिक सी डॉ तमन्ना अरोड़ा ने कैम्प के प्रतिभागियों एवं विभिन्न प्रतियोगिता जैसे क्विज, रेस, क्रिकेट, निबंध आदि के विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।
विद्यालय के मेधावियों का सम्मान विद्यालय में प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया। इन्सपायर समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय के मेधावी कु गोसिया फारूकी, प्रिया शर्मा, गौरी शर्मा, अंकिना जैन, पर्व जैन, मदन यादव, हिमांशु, पार्थ मिश्रा, अंशिका राठौर, सार्थक जैन को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक प्रदान करके सम्मानित किया गया। नीरज कुमार जैन ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान अश्वनी कुमार जैन ने प्रबन्ध समिति, प्रधानाचार्य, डॉ नमिता गुप्ता, डॉ तमन्ना अरोड़ा, डॉ अंजना गोयल एवं सभी आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस कैम्प में विज्ञान की विभिन्न गतिविधियों को सीखा है। जिससे उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर संजय कटारा, अंकित जैन, संजीव जैन, शैलेन्द्र जैन, दुर्गेश नंदन, प्रशान्त जैन, सत्यपाल सिंह, नितिन जैन, विष्णुमणि, रामगोपाल, सुनील जैन, हरीशंकर, ध्रुव कान्त झा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
न्यूज़ को अभी शेयर करें
Exit mobile version