फिरोजाबाद
(अब्दुल सत्तार ) मंगलवार को फिरोजाबाद नगर निगम में मुस्लिम बाहुल्य नई आबादी की वार्ड संख्या 56 में जलभराव और सीवर लाइन बंद होने से आम जन का जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव शादान हुसैन के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान शादान हुसैन ने बताया कि शहर से गंदे पानी की निकासी के लिए बिछाई गई सीवर लाइन समस्या बन गई है, वार्ड नं 56 उर्दू के अलावा आसपास के क्षेत्र में सीवर टैंक की सीवर लाइन गंदगी की वजह से बंद पड़ी है जिसकी देख रेख व सफाई नगर निगम द्वारा कभी नहीं की गई। हाल ही में वर्षा की शुरूआत होते ही जल भराव हो गया रहा है। पिछले 20 दिनों से क्षेत्र के मकानों में 5 फुट लगभग पानी भरा हुआ है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, एंबुलेंस के आने का मार्ग तक अवरूद्ध है, अत्याधिक जलभराव व गन्दगी के कारण गम्भीर बीमारियों के फैलने की पूर्ण सम्भावना है स्वच्छ भारत अभियान का नगर निगम अधिकारी व कर्मचारियों ने मजाक बना रखा है।
वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना कि जब किसी ने भी कोई समस्या का समाधान नही किया इसलिए मजबूर होकर क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव शादान हुसैन के नेतृत्व मे जिलाधिकारी महोदय को आज ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान करने का अनुरोध किया।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240716-WA0029-1-300x135.jpg)
इस अवसर पर ज्ञापन देते समय मौजूद समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव शादान हुसैन, शाहवाज़ कमर एडवोकेट, अबरार अली, इश्तियाक अली, राहिला बेगम, शाहजंहा बेगम, मुन्ने खान, चाँद बाबू ,नदीम आदि थे।
यह भी पढ़े
पार्क पर हुए निर्माण कार्य को ध्वस्त नहीं करा पा रहा विकास प्राधिकरण
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240717-WA0047-300x111.jpg)
शिकोहाबाद
(अब्दुल सत्तार) नगर के मोहल्ला मेहरा कॉलोनी में पार्क की जमीन को निजी संपत्ति बता कर बेंचने का कुत्सित प्रयास किया गया। इसके बाद भूमि स्वामी ने उस पर अवैध रूप से निर्माण कार्य करा लिया। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया और मामले को न्यायालय मे ले गये। जिसके बाद उक्त निर्माण कार्य को विवादित संपत्ति घोषित कर दिया। इस दौरान लोगों ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने के लिए फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके निस्तारण में विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को ध्वस्त किये जाने की बात कही। लेकिन विगत एक साल से अभी तक आवास विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण को ध्वस्त नहीं करा सका है। इससे विकास प्राधिकरण की मंशा पर स्थानीय लोग प्रश्न खड़े कर रहे हैं।
इस संबंध में बुधवार को मेहरा कॉलोनी पार्क के सामने रहने वाले लोगों ने पत्रकारों से रूबरू होकर समस्या को सामने रखा। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से पार्क की जगह पर अवैध रूप से भूस्वामी द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने और भूस्वामी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जिससे स्थानीय लोग इस पार्क के सौंदर्यीकरण कराने के बाद शुद्ध हवा प्राप्त कर सकें। वार्ता के दौरान सुनील कुमार,अवधेश कौशिक व अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
संपादित पुस्तक के लिए ऑथर्स अपने सुझाव प्रेषित करें
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240717-WA0046-300x300.jpg)
शिकोहाबाद
(अब्दुल सत्तार) बुधवार को पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद के जंतु विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ एमपी सिंह द्वारा मॉनिटरिंग डिजरटिफिकेशन, इंपैक्टिंग रेस्टोरेशन और एनहांसिंग ड्रॉट रेसिलियंस इन इंडियन पर्सपेक्टिव अर्थात मरुस्थलीकरण नियंत्रण, पुनर्स्थापना पर प्रभाव एवं अनावृष्टि प्रतिस्कन्दन सुधार भारतीय परिप्रेक्ष्य में नामक विषय पर लेखकों से उनके विचार एक चैप्टर या आर्टिकल अथवा पेपर के माध्यम से लिए जा रहे हैं। यह पुस्तक भारतीय परिवेश में मरुस्थलीकरण के बढ़ते कदमों पर आवाम के विचार संकलन करके तैयार होगी जिसमें यह सुझाव सम्मिलित होंगे कि किस प्रकार मरुस्थलीकरण को रोका जा सकता है क्योंकि डिजरटिफिकेशन एक ऐसा इशू है जो ओवरग्रेजिंग, वनों के कटान आदि कारकों से प्रभावित होता है। यह एक इंटरनेशनल इशू बन चुका है जिसमें वन विभाग, सरकारी तथा गैर सरकारी उपक्रमों की भूमिका भी सराहनीय है। भारतीय संविधान के किस एक्ट के अंतर्गत बनीकारण को बढ़ावा दिया जा सकता है ताकि कृषि योग्य भूमि मरुस्थल में तब्दील न हो। इस पर वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, डॉक्टर्स एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं अपने विचार साझा कर सकते हैं।
पुस्तक के संपादक डॉ एमपी सिंह ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के विचार शिक्षाविदों से, पर्यावरणविदों से लेते रहना चाहिए ताकि हमारी जैव विविधता संतुलित बनी रहे क्योंकि बिना इसके जीवन सूना हो जाएगा, प्राकृतिक संतुलन बिगड़ जाएगा। अतः हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि इस प्रकार के इशू में बढ़ चढ़कर भाग ले और प्रकृति को सुंदर बनाएं।
यह भी पढ़े
अबू हुरैरा इंटर कॉलेज में विज्ञान लैब का विधायक ने किया उद्घाटन
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240717_180058-300x157.jpg)
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) बुधवार को अबू हुरैरा इंटर कॉलेज में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी तीनों विषयों की नई आधुनिक सुविधाओं वाली विज्ञान लैब का उद्घाटन सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा फीता काट कर किया गया। उसके बाद कॉलेज प्रबंधक द्वारा सदर विधायक के साथ पौधारोपण भी किया गया।
इस दौरान कॉलेज के संस्थापक अकरम मुस्तफा और उनके साथियों ने स्टेज पर उपस्थित सभी मेहमानों का हार फूल डालकर और बुके पेश करके स्वागत किया और तमाम मेहमानों के आने पर खुशी का भी इजहार किया।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240717-WA0042-300x135.jpg)
इस दौरान सदर विधायक मनीष असीजा ने विद्यालय प्रबंधन को मुबारकबाद देते हुए कहा कि मुझे अबू हुरैरा इंटर कॉलेज आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि यहां विज्ञान की आधुनिक सुविधाओं से लैस इतनी अच्छी लैब का उद्घाटन हो रहा है | मैं यहां के समस्त अध्यापकगणों और विद्यार्थियों को मुबारकबाद देता हूं और आशा करता हूं कि इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं विज्ञान के क्षेत्र में खूब आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करेंगे।
वही कॉलेज प्रबंधक अकरम मुस्तफा द्वारा बताया गया कि यह लैब सैयद आसिम अली सब्ज़वारी मरहूम की याद में बनाई गई है और इसके लिए उनके पुत्रों ने विद्यालय का बड़ा सहयोग किया है।
इस मौके पर मेरठ से आए हुए सैयद आसिम अली सब्ज़वारी के बेटे सैयद सलमान सब्ज़वारी ने इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन को मुबारकबाद दी और अपने पिता के बारे में बताया कि वह विज्ञान के क्षेत्र में कितना काम कर रहे थे, और उनके अथक प्रयासों से कितने छात्र-छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में पढ़ने का और आगे बढ़ने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि हमको यहां आ कर बड़ी प्रसन्नता हुई कि अबू हुरैरा इंटर कॉलेज में विज्ञान की इतनी अच्छी लैब तैयार की गई है, इसके लिए कॉलेज प्रबंधन तारीफ के काबिल है।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240717_180040-300x206.jpg)
इस अवसर पर दिल्ली से आए हुए पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर सेंट्रल एक्साइज जनाब शाहिद अली सिद्दीकी ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके लिए यह बहुत अच्छा अवसर है कि आप अपने अध्यापक गणों की निगरानी में यहां पढ़ाई करें और दूसरे सब्जेक्ट के साथ विज्ञान के क्षेत्र में विशेष तौर पर आगे बढ़ें। उन्होंने पत्रकार बंधुओं के सामने भी अपने विचार रखे।
इस बीच कॉलेज के प्रबंधक आलम मुस्तफा याकूबी ने प्रोग्राम का संचालन किया और आने वाले तमाम मेहमानों का अभिनंदन किया। इसके बाद शहर से आए हुए सभी गणमान्य साथियों ने और तमाम उपस्थित अतिथिगणों ने फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी लैब को देखा और सभी ने बेहद प्रसन्नता और प्रशंसा व्यक्त की।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240717_180119-300x156.jpg)
इस अवसर पर कॉलेज के तमाम अध्यापक अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं और शहर के गणमान्य नागरिकों के अलावा विशेष रूप से प्रोफेसर शहरयार अली, एजाज अहमद, कृपा शंकर मिश्रा, चिरागुद्दीन, असलम भोला आदि उपस्थित थे।