फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : नगर की सामाजिक संस्था रोटी बैंक ने भीषण गर्मी और लू चलने के कारण लोगों को राह चलने में हो रही भारी परेशानी को ध्यान में रखते हुए नगर में दो ठंडे जल की प्याऊ लगाई हैं।
बुधवार को उपजिलाधिकारी ने उदघाटन कर जनता को समर्पित कर दिया। बुधवार को रोटी बैंक के द्वारा दो प्याऊ का उद्घाटन किया गया। तहसील के अंदर प्याऊ का उद्घाटन उपजिलाधिकारी आदेश कुमार और तहसीलदार सुश्री राखी शर्मा द्वारा किया गया। वहीं दूसरी प्याऊ का उद्घाटन शहर के प्रमुख उद्योगपति राजीव अग्रवाल, दिनेश गुप्ता,मनोज गुप्ता और रोटी बैंक के अध्यक्ष वरुण सिंघल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राहगीरों और आम लोगों को इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी पिलाने से बढ़कर कोई दूसरा पुण्य का कार्य नहीं है।
इस अवसर पर रोटी बैंक के ट्रस्टी संजीव अग्रवाल, संजीव गुप्ता,सीए अंबुज सिंघल, सदस्य रजत शाह,आशीष अग्रवाल मौजूद रहे।