फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : शुक्रवार को अटल पार्क में आयुष विभाग एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे नियमित योग शिविर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा और विशिष्ट अतिथि नारी शक्ति स्वाभिमान फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष पंकज यादव रही।
इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक मनीष असीजा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने ने कहा कि योग की जननी भारत भूमि है,भगवान शंकर आदि योगी है, योगीराज भगवान कृष्ण,पाणिनी और पतंजलि जैसे असंख्य ऋषियों- मुनियों ने योग के द्वारा ही भारत को विश्व गुरु बनाया। उन्होंने कहा कि हमें नियमित योग करना चाहिए नियमित योग करने से तमाम प्रकार की बीमारियों से हमें निजात मिलती है। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव मुक्त रहने के लिए योग और प्राणायाम हमारे लिए बहुत आवश्यक है।
कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार, आयुष चिकित्सक शादाब हुसैन, डॉ दीक्षा कनौजिया योग प्रशिक्षक डॉ पीएस राणा,धर्मेंद्र वर्मा,योग साधक मानिकचंद्र यादव,राजेश यादव हेमलता कुशवाहा, चंद्रकांता शंखवार, मनीष जैन, संजीव भदौरिया,सुबोध यादव सहित सैकड़ों लोगो ने योग और प्राणायाम किए।
यह भी पढ़े
एफएस विश्वविद्यालय में मनाया गया 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG_20240621_181135-300x121.jpg)
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) शुक्रवार को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिकोहाबाद स्थित एफएस विश्वविद्यालय में योगाभ्यास किया गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के पूर्व आचार्याे द्वारा विभिन्न प्रकार के योग कराये गये तथा उन्होने जीवन में योग का महत्व बताया।
इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ दिलीप यादव ने कहा कि योग सिर्फ योग दिवस पर ही नही बल्कि हर किसी को प्रतिदिन करना चाहिए इससे हम रोगों से बचते हैं।उन्होंने ने कहा कि योग की जननी भारत भूमि है,भगवान शंकर आदि योगी है,योगीराज भगवान कृष्ण,पाणिनी और पतंजलि जैसे असंख्य ऋषियों- मुनियों ने योग के द्वारा ही भारत को विश्व गुरु बनाया। इसके अलावा कुलाधिपति डॉ दिलीप यादव ने कहा कि हमें नियमित योग करना चाहिए नियमित योग करने से तमाम प्रकार की बीमारियों से हमें निजात मिलती है। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव मुक्त रहने के लिए योग और प्राणायाम हमारे लिए बहुत आवश्यक है।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/FB_IMG_1718973422468-300x200.jpg)
विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ संजीव भारद्वाज ने योग के फायदे बताने के साथ कहा कि योग करने से शरीर फिट तथा दिमाग ठंडा रहता है।
विश्वविद्यालय के महानिदेशक डाॅ अभिनव श्रीवास्तव ने भी योग के कई सारे महत्वपूर्ण फायदे बताये। योगाभ्यास के पश्चात् कार्यक्रम संयोजक डाॅ सर्वेश यादव द्वारा योग आचार्य तथा आये हुये सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इस दौरान मुख्य रुप से विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ योगेश यादव, डाॅ राहुल यादव, डाॅ नितिन यादव तथा विश्वविद्यालय के एनसीसी प्रभारी रितुराज चौहान, अभय कुमार के साथ विश्वविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG_20240621_181117-300x171.jpg)
यह भी पढ़े
हीट वेव को लेकर डॉ राघवेंद्र ने बताया क्या क्या बरतें सावधानियां*
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG_20240621_174333-300x273.jpg)
फिरोजाबाद। मई माह से लेकर अब तक भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी बढ़ने के साथ हीट वेव डायरिया उल्टी-दस्त बुखार और पेट दर्द के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इनमे बच्चे महिला और बुजुर्गों को अधिक परेशानी हो रही है। पिछले 37 दिनों में देखा जा रहा है कि तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे में हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है।
इस दौरान माधव संदेश की टीम ने सरकारी ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद में तैनात डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी जानलेवा साबित होने लगी है। बीते तीन दिनों में कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं तेज धूप और गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी से हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ रहा है। अधिकांश लोग धूप से आने के बाद चक्कर आना, बेहोशी और सीने में दर्द की समस्या होने पर अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं जिला अस्पताल में प्रतिदिन ऐसे मरीज आ रहे हैं हम लोग उन मरीजों को धूप से बचने और पानी व तरल पदार्थ लेने की सलाह दे रहे हैं।
*हीट वेव को लेकर डॉ राघवेंद्र ने बताया क्या क्या बरतें सावधानियां*
भीषण गर्मी और हीट वेव से सर्वाधिक वृद्ध, बच्चे, गर्भवती महिलाएं और बीमार लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। बुजुर्गों को घर में रहना चाहिए। पानी बार बार पीना चाहिए। बच्चों को पूरा शरीर ढ़कने वाले सूती कपड़े पहनाकर रखें। मां का दूध जरूर पिलायें।
गर्भवती महिलाओं को धूप से बचकर रहना जरूरी है। पेय पदार्थ अधिक लेने चाहिए। चिकित्सक से फोन पर राय लेते रहें। नियमित जांच कराते रहें। जिम जाने वाले युवक भी सावधानी बरतें। जांच के बाद ही जिम जायें। अधिक कसरत से बचें। वहीं खाने पीने में ऐसे ताजा फलों और सब्जियों का सेवन करें जिनमें पानी की मात्रा अधिक होती है जैसे कि तरबूज़, खरबूज, खीरा इत्यादि। पानी व नींबू पानी अधिक से अधिक पिएं। ओआरएस जरूर लें।
इसी क्रम में डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने ये भी बताया कि ताजा बना हुआ खाना ही खाएं। गर्मियों में ज्यादा देर बाहर रखा हुआ खाना खराब हो सकता है जिसका सेवन करने से उल्टी दस्त हो सकते हैं। खिचड़ी, छाछ, दही, कोल्ड ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं। बाहर का खाना कतई न खायें। सुबह को अंकुरित के साथ फल ले सकते हैं। दोपहर को दाल, रोटी, सब्जी, रायता और सलाद लें। रात का खाना हल्का होना चाहिए। रात को भरपूर नींद लेनी चाहिए।
उन्होंने ये भी बताया कि अगर पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक हो तो सिरदर्द, उल्टी और शरीर में पानी की कमी जैसी शिकायतें होती हैं। अगर पारा 45 डिग्री सेल्सियस हो तो बेहोशी, चक्कर या घबराहट जैसी शिकायतों के चलते ब्लड प्रेशर का कम होना आम बात हैं। अगर आप 48 से 50 डिग्री या उससे ज़्यादा तापमान में ज्यादा देर रहते हैं तो मांसपेशियां पूरी तरह जवाब दे सकती हैं और मौत भी हो सकती है। पानी और नमक की कमी होती है। तो इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं। जैसे हीट स्ट्रोक, हार्ट स्ट्रोक या ब्रेन हैमरेज तक। खाली पेट न रहें, खानपान में सावधानी बरतें और सुबह 10 से शाम चार बजे तक धूप में न निकलें।