महिला शक्ति ने 1 हजार लीटर टंकी व वाटर कूलर लगवाया
कल्पतरु फाउंडेशन ने रक्तदाताओं के सम्मान में हुआ शिविर आयोजित
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य के प्रति समर्पित लोक सेवी सामाजिक संस्था कल्पतरु जीवन फाउंडेशन ने रक्तदाताओं के सम्मान में एक रक्तदान शिविर कृष्णा चैरिटेबल ब्लड बैंक में लगाया जिसमें प्रथम रक्तदान प्लाटून कमांडर रामकुमार यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कल्पतरु जीवन फाउंडेशन के संस्थापक राजेश गुप्ता द्वारा किया गया। कृष्णा ब्लड बैंक ने अतिथियों और रक्त दाताओं का सम्मान किया । इस अवसर पर 15 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
अवर अभियंता प्रभारी प्रेम किशोर के नेतृत्व मे विद्युत चेकिंग अभियान चला
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार): आज ग्राम इंदुमई ब नगला भाट मे अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड शिकोहाबाद, उपखंड अधिकारी मक्खनपुर के आदेशानुसार विद्युत चेकिंग अभियान मे 33/11के वी उपकेंद्र रुपसपुर पर तेनात् अवर अभियंता प्रभारी प्रेम किशोर, टीजी – 2 अमित श्रीवास्तव, संविधाकर्मि लाइनमेंन पंकज व अन्य टीम द्वारा की गई चेकिंग के दौरान पाए गए, जिनकी प्राथमिकी विद्युत चोरी निरोधक थाना आसफाबाद फिरोजाबाद में दर्ज करा दी गई।
शराब के नशे में गिरने से कानपुर के युवक की टूंडला में मौत
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240614-WA0082-300x173.jpg)
चार्ज ग्रहण के दौरान एसडीएम का हुआ स्वागत
फिरोजाबाद। टूंडला (जावेद अली) : ज़िले में शुक्रवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा एसडीएम के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया। शिकोहाबाद, फिरोजाबाद और टूंडला के एसडीएम के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया गया।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG_20240614_192900-300x187.jpg)