एफएस विश्वविद्यालय में स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान): जनपद में एफएस विश्वविद्यालय जो कि प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में अग्रणी है, जिसमे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं स्कॉलरशिप टेस्ट 2024 का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न जिलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रदेश में ऐसे कितने ही प्रतिभावान छात्र – छात्राएँ जो आर्थिक आभाव के चलते अपनी शिक्षा अधूरी छोड़ देते हैं या उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं हो पाता है। ऐसे प्रतिभावान छात्र – छात्राओं के लिए एफ एस विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष इस तरीके के स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन करता है। जिसमें कि अर्ह छात्रों को 100 प्रतिशत तक फीस की छूट प्रदान की जाती है। इस टेस्ट में लगभग 1438 विद्यार्थियों ने भाग लिया। टेस्ट देने आये विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। साथ ही कुलाधिपति डॉ दिलीप यादव, कुलपति डॉ संजीव भारद्वाज, प्रतिकुलाधिपति डॉ योगेश यादव, डॉ राहुल यादव, डॉ नितिन यादव एवं महानिदेशक डॉ अभिनव श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

यह भी पढ़े

महिला शक्ति ने 1 हजार लीटर टंकी व वाटर कूलर लगवाया

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान): गुरुवार को जनपद में ज्वाइंट ग्रुप ऑफ़ फ़िरोज़ाबाद महिला शक्ति की संस्था द्वारा एक पुनीत कार्य किया गया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष मधु गर्ग की अध्यक्षता में निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर 1 हजार लीटर की पानी की टंकी व वॉटर कूलर लगवाया गया।
इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष मधु गर्ग ने बताया कि हमारी संस्था प्रत्येक वर्ष शहर में विभिन्न स्थानों पर वॉटर कूलर व टंकी का निर्माण करवाती रहती है। जब हमें पता चला कि कंपनी बाग के चौराहे पर राहगीरों को शीतल जल पीने के लिए परेशानी उठानी पड़ती है तो संस्था की तरफ़ से इस कार्य को किया गया।
वहीं प्रशासनिक निर्देशिका मोनिका रानीवाला ने बताया कि पार्षद विजय शर्मा का इस कार्य में बहुत सहयोग रहा और कहा कि हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि हम अधिक से अधिक सेवा कार्य करें। इस कार्य का उद्घाटन सिटी मैजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया।
साथ ही वित्त निर्देशिका रीना गर्ग ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम है हमारी संस्था हमेशा से यह कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी।
इस अवसर पर यूनिट डायरेक्टर सौम्या चौहान, निशा खुराना, राखी बंसल पूनम गुप्ता कमलेश सचदेव नीरू मित्तल,रेखा यादव साधना मित्तल रीमा अनुभा के सहयोग के अलावा कल्पना राजोरिया, मंजू सिंह, कमलेश सचदेवा, बीना चौहान, प्राची अग्रवाल, प्रीती मांसी, गौरी आदि की उपस्तिथि रही।
यह भी पढ़े

कल्पतरु फाउंडेशन ने रक्तदाताओं के सम्मान में हुआ शिविर आयोजित

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य के प्रति समर्पित लोक सेवी सामाजिक संस्था कल्पतरु जीवन फाउंडेशन ने रक्तदाताओं के सम्मान में एक रक्तदान शिविर कृष्णा चैरिटेबल ब्लड बैंक में लगाया जिसमें प्रथम रक्तदान प्लाटून कमांडर रामकुमार यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कल्पतरु जीवन फाउंडेशन के संस्थापक राजेश गुप्ता द्वारा किया गया। कृष्णा ब्लड बैंक ने अतिथियों और रक्त दाताओं का सम्मान किया । इस अवसर पर 15 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

इस अवसर पर ब्लड बैंक की टीम की तरफ से डॉ अभिषेक गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता, अनूप कुमार पुजारी, कृष्णा , डॉ पुष्पेंद्र, प्रहलाद यादव, चंद्रभान राजपूत, टीटू, दीपक, आकाश, वंश त्यागी, विनय, संध्या, सुकेश अग्रवाल, गुरदत्त तिवारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े

अवर अभियंता प्रभारी प्रेम किशोर के नेतृत्व मे विद्युत चेकिंग अभियान चला

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार): आज ग्राम इंदुमई ब नगला भाट मे अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड शिकोहाबाद, उपखंड अधिकारी मक्खनपुर के आदेशानुसार विद्युत चेकिंग अभियान मे 33/11के वी उपकेंद्र रुपसपुर पर तेनात् अवर अभियंता प्रभारी प्रेम किशोर, टीजी – 2 अमित श्रीवास्तव, संविधाकर्मि लाइनमेंन पंकज व अन्य टीम द्वारा की गई चेकिंग के दौरान पाए गए, जिनकी प्राथमिकी विद्युत चोरी निरोधक थाना आसफाबाद फिरोजाबाद में दर्ज करा दी गई।

यह भी पढ़े

शराब के नशे में गिरने से कानपुर के युवक की टूंडला में मौत

 फिरोजाबाद टूंडला (जावेद अली) : शहर से सटे हुए आनंद नगर में खाली पड़े प्लाट में शव मिलने से हडकंप मच गया।  मृतक की जेब में आधार कार्ड मिला है। पास में पानी की बोतल और गुटखा पड़ा मिला।  ग्रामीणों ने शव की सूचना डायल 112 पर देकर पुलिस को बुलाया।
शुक्रवार सुबह सात बजे न्यू रेलवे कॉलोनी स्थित आनंद नगर टूंडला में कानपुर के देवी गंज चकेरी एरोड्रम निवासी दीपक कुमार 39 वर्ष का खाली प्लाट में शव मिलने से हडकंप मच गया। ग्रामीणों ने शव की सूचना डायल 112
पुलिस को दी  । मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब की तलाशी ली। जिसमें
मृतक का आधार कार्ड मिला। घटना स्थल पर पहुंचे थाना इंचार्ज अनुज कुमार राणा ने बताया कि शराब के नशे में युवक खाली प्लाट में बैठा है। ज्यादा शराब के सेवन से वह गिर गया जिसकी वजह से उसके सिर में काफी गंभीर चोट आई है।  चोट लगने से उसकी मौत हो गई।  शव को थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फिरोजाबाद भेज दिया। थाना इंचार्ज ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक की मौत की पुष्टि हो पाएगी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
यह भी पढ़े

चार्ज ग्रहण के दौरान एसडीएम का हुआ स्वागत

फिरोजाबाद। टूंडला (जावेद अली) : ज़िले में शुक्रवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा एसडीएम के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया। शिकोहाबाद, फिरोजाबाद और टूंडला के एसडीएम के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया गया।

इस दौरान एसडीएम टूंडला के रूप में गजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को चार्ज ग्रहण कर लिया। इससे पूर्व उन्होंने वार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं बताईं। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में संचालित गौशालाओं की स्थिति को बेहतर बनाने और गांव में खेल के मैदान व लाइब्रेरी का चिन्हांकन कर उनका क्रियान्वयन कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। न्यायालय समय से चले और वादों का समय से निस्तारण हो सके। इसके भी प्रयास किए जाएंगे। निलंबित राशन की दुकानों को बहाल करने और नगर को जाम मुक्त बनाने के लिए वह भरसक प्रयास करेंगे। गांवों में लेखपालों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए रोस्टर बनाया जाएगा, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य कराया जा सके। इस मौके पर नायब तहसीलदार हेमंत कुमार भी उपस्थित रहे।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment