टूंडला (जावेद अली) थाना समाधान दिवस के मौके पर आईं दो शिकायतों में से एक का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर शिकायत निस्तारण की पारदर्शिता के लिए महिला कांस्टेबल को एसडीएम टूंडला एवं सीओ टूंडला ने सम्मानित भी किया।
थाना समाधान दिवस के मौके पर थाने एसडीएम गजेन्द्र पाल सिंह व सीओ टूंडला राजेश कुमार ने शिकायती रजिस्टर चेक किया गया। उसमें से एक शिकायतकर्ता को सीओ ने फोन लगाकर बात की तो शिकायत कर्ता ने बताया कि वह पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट है। जिसको लेकर सीओ, एसडीएम तथा थाना प्रभारी अनुज कुमार द्वारा महिला कांस्टेबल अंशु रानी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/08/photo-12-5-300x185.jpg)
यह भी पढ़े
गोवंश प्रभारी, रेलवे पुलिस एवं पशु चिकित्साधिकारी मौके पर पहुंचे
शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) शनिवार को नगर के डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर पर अज्ञात मालगाड़ी की चपेट में आकर एक गोवंश की मौत हो गई। जबकि एक नंदी एवं एक अन्य गोवंश घायल हो गया। सूचना मिलने पर गोवंश प्रभारी, रेलवे पुलिस एवं पशु चिकित्साधिकारी मौके पर पहुंच गए। पशु चिकित्साधिकारी ने घायल हुए गोवंश एवं नंदी का प्राथमिक उपचार करने के बाद डंडियामई स्थित एनजीओ संचालक की पशुशाला में भेज दिया।
शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे करीब शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के बराबर से होकर गुजर रही डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के अप ट्रैक पर एक मालगाड़ी गुजर रही थी। तभी अचानक गोवंश ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में एक गोवंश की मालगाड़ी से टकराने के कारण मृत्यु हो गई। जबकि एक नंदी एवं एक अन्य गोवंश घायल हो गया। सूचना मिलने पर आरएसएस गोवंश प्रभारी योगेश यादव एवं उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर बाद रेलवे पुलिस तथा पशु चिकित्साधिकारी डा.अरुण कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृत हुए गोवंश के शव का पोस्टमार्टम किया। घायल हुए नंदी एवं गोवंश का प्राथमिक उपचार किया। उपचार के बाद घायल गोवंश को डंडियामई स्थित एनजीओ संचालक अलाइशा की पशुशाला में भेज दिया गया।
इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी डॉ अरुण कुमार ने बताया प्राथमिक उपचार के बाद घायल हुए नंदी एवं गोवंश की हालत में सुधार आ गया था। नंदी एवं गोवंश ने पानी पिया था। हालत में सुधार होने के चलते दोनों को डंडियामई में संचालित अलाइशा के एनजीओ में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
अग्रवाल महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज उत्सव
शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) नगर के नेहा अतिथिगृह में अग्रवाल महिला मण्डल द्वारा धूमधाम के साथ हरियाली तीज उत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम महिला मण्डल की पदाधिकारियों द्वारा महाराजा अग्रसेन के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम आरम्भ किया गया। जिसमे महिलाओं द्वारा कई प्रकार के खेल व प्रतियोगिताओं को खेला गया। जिसमें विजई हुई महिलाओ को उपहार देकर सम्मानित किया गया। महिला मण्डल की महिलाओं ने कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओं को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
मण्डल की सभी महिलाओं ने सावन के गीतो पर वारी वारी से नृत्य की प्रस्तुति दी अन्य सभी महिलाएं नृत्य के साथ ताली बजा कर नृत्य करने वाली महिलाओं का उत्साह वर्धन कर रही थी। महिलाएं अपने ग्रुप बनाकर खेलों मे अपनी प्रस्तुति दे रही थी।
इस अवसर पर महिला मण्डल की अध्यक्षा प्रियंका अग्रवाल,नीतू बंसल सचिव, ईशिका गोयल कोषाध्यक्ष,नीतू गोयल, अंजू, कुमकुम, स्वाति अग्रवाल, पूनम,अन्नू, रिचा, मधु, रिंकी,राधा, सुनीता सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़े
नवागत एसपी ग्रामीण ने नसीरपुर थाने का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद सिरसागंज: नवागत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने शनिवार दोपहर को कोतवाली नसीरपुर पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों का अवलोकन किया। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिये।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर नसीरपुर थाना पहुंचे। यहां फरियादियों की समस्याओं को सुना और उसके बाद थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान मालखाना,सीसीटीएनएस कार्यालय,अपराध रजिस्टर,ग्राम अपराध रजिस्टर,त्यौहार रजिस्टर एवं थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाली परिसर में साफ सफाई सही नहीं मिली। इस पर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को साफ सफाई के निर्देश दिये। इसके बाद एसपी ग्रामीण ने कोतवाली परिसर में बन रही आवासीय बिल्डिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सिरसागंज एवं थाना प्रभारी नसीरपुर राजीव राघव पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को नगर पंचायत ने किया सम्मानित
शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) मक्खनपुर : स्वतंत्रता सेनानियों के पारिवारिक जनों को नगर पंचायत मक्खनपुर ने सम्मानित किया।
बता दें मक्खनपुर नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष गीता देवी दिवाकर और सभासदों ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारीजनों को सम्मानित किया। इसमें डॉक्टर संदीप गुप्ता, मनोज गुप्ता, पंडित जय जगनिवास शर्मा, सुनील गुप्ता और व्यापार मंडल के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता को शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। इसमें नगर पंचायत के सभी कर्मचारी और सभासद उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रतन सिंह बघेल सभासद प्रतिनिधि, पारुल, मोहन, वैभव जैन, जसवंत सिंह, प्रेम सिंह, राहुल बघेल, सहित सभी गणमान्य सभासद एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सदर विधायक की मेहनत लाई रंग, सुहागनगरी में बनेंगे दो फ्लाईओवर
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) शहर में आए दिन चौराहे पर लगने वाले जाम से सुहागनगरी के आमजन को निजात मिलेगी। शहर के चार मुख्य चौराहे जाम की समस्या व अतिक्रमण की जद से बाहर होंगे। 190 करोड़ रुपये से सुहागनगर चौराहे से जैन मंदिर चौराहा होते हुए एसपी सिटी कार्यालय तक व नगला बरी से जाटवपुरी चौराहे नैनी ग्लास तक दो नए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। ओवरब्रिज निर्माण के लिये सदर विधायक मनीष असीजा लंबे समय से पैरवी कर रहे थे। शासन से मंजूरी के बाद सेतु निगम ने अलग-अलग विभागों से कार्ययोजना एवं वित्तीय आगणन मांगे हैं।
सुहागनगर, जैन मंदिर चौराहे सुभाष तिराहे के अलावा घनी आबादी क्षेत्र में स्थित नगला बरी एवं जाटवपुरी चौराहा लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। इन चौराहों के मध्य स्थित पुराने हाईवे के दोनों ओर सर्विस रोड पर पैदल यात्रियों, हल्के-भारी वाहनों का आवागमन का भारी-भरकम बोझ भी है। इस कारण कोटला चुंगी से लेकर जाटवपुरी चौराहा तक सर्विस रोड के दोनों और जाम की समस्या है। यह सभी चार प्रमुख चौराहा जाम व अतिक्रमण की समस्या से मुक्त होंगे। सदर विधायक मनीष असीजा के निरंतर पैरवी के बाद शासन ने सुहागनगर से जैन मंदिर और नगला बरी से जाटवपुरी चौराहा तक दोनों जगहों पर करीब 500 मीटर लंबे दो फ्लाईओवर बनाने को मंजूरी दे दी है।
*फ्लाईओवर की लंबाई चौड़ाई कितनी रहेगी*
सुहागनगर से जैन मंदिर तक प्रस्तावित फ्लाईओवर की लंबाई लगभग 645 मीटर होगी। राज्य सेतु निगम द्वारा बनाई कार्ययोजना के अनुसार इस पर करीब 95 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
-नगला बरी से जाटवपुरी पुलिया होते हुए नैनी ग्लास तक प्रस्तावित ओवरब्रिज की लंबाई लगभग 600 मीटर होगी। इसकी लागत में 95 करोड़ रुपये आएगी।
*सदर विधायक मनीष असीजा की मेहनत लाई रंग*
बदल जाएगी दोनों चौराहों की तस्वीर
शहर के हृदयस्थल पर स्थित जैन मंदिर पर देश-विदेश के श्रद्धालु एवं संत-शिरोमणि का आवागमन रहता है। आगरा और कानपुर की ओर जाने वाले शहर के लोग इसी चौराहे से गंतव्य की ओर रवाना होते हैं। सरकारी अस्पताल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की ओर जाने को यह सबसे सुगम और प्रमुख चौराहा है। ऐसे में इस चौराहे पर यातायात व्यवस्था के सुदृणीकरण एवं सौंदर्यीकरण की आवश्यकता थी। निगम प्रशासन की ओर से भी जैन मंदिर चौराहे के सौंदर्यीकरण की पहल की जा रही थी।