अवैध खनन के आरोप में एसडीएम ने की कार्रवाई

फिरोजाबाद।शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : जसराना क्षेत्र में  अवैध खनन की सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम को देख खनन कर रहे लोग जेसीबी को लेकर भाग खडे हुए। एसडीएम ने मौके से ट्रेक्टर को पकडने के साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया। वहीं ओवरलोडिंग के ​​खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो डंपरों को पकड लिया।
एसडीएम जसराना को मंगलवार की देर रात्रि सूचना मिली कि नगला अमर सिंह के पास अवैध खनन हो रहा है। सूचना मिलने पर एसडीएम जसराना मौके पर पहुंचे। खेतों में हो रहे अवैध खनन को रोकने पहुंचे एसडीएम को आता देख खनन कर रहे लोगों में भगदड मच गई। जेसीबी एवं ट्रेक्टर-ट्राली को लेकर आरोपी मौके से भाग गए। वहीं मौजूद गार्ड एवं अन्य कर्मचारियों ने दौडकर एक ट्रेक्टर-ट्राली को पकडने के साथ दो लोगों को हिरासत में ले लिया। बुधवार की सुबह उच्चा​​धिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम सत्येंद्र सिंह एवं तहसीलदार लालता प्रसाद ने ओवरलोडिंग में दो डंपरों को पकडकर कार्रवाई की। एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने कहा अवैध खनन और ओवरलोडिंग के ​खिलाफ अ​भियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment