फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : बुधवार को फिरोजाबाद में अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मुबारक अब्बासी के घर पर पहुंचे और पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए विचार विमर्श किया तथा सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने समाजवादी प्रत्याशी को जिताने के लिए संकल्प लिया।
इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी साहब अल्पसंख्यक सभा, अकरम सिद्दिकी प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक सभा, शाहिद कुरैशी प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा, मो आदिल ज़िला अध्यक्ष आगरा अल्पसंख्यक सभा और समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव शादान हुसैन हुसैन और फिरोजाबाद अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष हनीफ खाकसर आदि लोग उपस्थित रहे।