फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान): रविवार को फिरोजाबाद के जसराना में 57 वर्ष पुराने उर्स मुबारक कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक इंजीनियर सचिन यादव ने फीता काट किया।
बताते चलें जसराना के ग्राम मुस्तफाबाद में हजरत दूदाधारी शाह बाबा के उर्स मुबारक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सपा विधायक इंजीनियर सचिन यादव ने उर्स का उद्घाटन कर एकता की मिशाल में पेश करते हुए भाईचारे का संदेश दिया। और उर्स मुबारक के दौरान जसराना विधायक ने लोगो को संबोधित भी किया।
वहीं उर्स मुबारक के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जसराना विधायक इंजीनियर सचिन यादव बोले कि मैं उर्स में मुख्य अतिथि के रूप में आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, और जसराना क्षेत्र सभी धर्मो को एकता के सूत्र में बांध गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण दे रहा है।
वही विधायक ने ये भी कहा कि इस देश में सभी धर्म के लोग वर्षो से भाईचारे से रहते आए है और रहते रहेंगे लेकिन कुछ स्वार्थी लोग हम भाईयों को आपस में बांटकर अपने स्वार्थ को सिद्ध करना चाहते लेकिन हम सभी धर्मो के भाई इनके मंसूबे कभी पूरे नही होने देंगे।
*विधायक ने चढ़ाई चादर, मांगी दुआएं*
इस दौरान विधायक इंजीनियर सचिन यादव ने जसराना के ग्राम मुस्तफाबाद उर्स में पहुंच हजरत दूदाधारी शाह बाबा की मजार पर चादर भी चढ़ाई और दुआ भी मांगी। विधायक ने हिंदू मुस्लिम कौमी एकता पर अपने क्षेत्रवासियों को संदेश दिया।
जसराना विधायक इंजीनियर सचिन ने बताया कि वर्षो से हो रहे इस उर्स को ऐतिहासिक उर्स बनाने के लिए भरकस प्रयास करेंगे, उन्होंने उर्स कमेटी के सभी सदस्यों को आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं जो आपने मुझे इस काबिल समझा इस पवित्र पाक कार्य में शामिल होने का मौका दिया।
इस अवसर पर उर्स कमेटी के चेयरमैन सलमान भाई मुस्तफाबाद, प्रधान मनोज, बीटीसी अनवर कुरैशी, नौशाद कुरैशी, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
ऑपरेशन जागृति फेस 2 महिलाओं को करेगा कानून के प्रति जागरूक
फिरोजाबाद। ज़िले में अपर पुलिस महानिदेशक महोदय आगरा जोन, आगरा द्वारा जोन स्तर पर प्रारम्भ किए गए ऑपरेशन जागृति फेस-2 अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों स्कूल विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाएँ, महिलाओं, छात्र छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अन्य संभ्रांत व्यक्तियों को ऑपरेशन जागृति के प्रमुख उद्देश्यों से सभी को अवगत कराते हुए जागरुक किया गया।
*ऑपरेशन जागृति के प्रमुख उद्देश्य*
इस दौरान बताया बताया गया कि ऑपरेशन जागृति के प्रमुख उद्देश्य हैं जैसे युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरुक व सचेत करना। पॉक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरुक व सचेत करना। किशोरियों के साथ स्वस्थ रिलेशनशिप व जीवनशैली पर जागरुक करना। महिलाओं व बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरुकता पैदा करना। समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में जागरुक करना एवं ऐसे मामलों में कमी लाना । विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना।
प्रशिक्षित पुलिस की टीमों द्वारा ग्राम-ग्राम जाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों तथा पीड़ित महिलाओं किशोरियों की काउंसलिंग व रेफरल सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही सोशल मीडिया एवं साइबर अपराध सम्बन्धी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
*आपरेशन जागृति का प्रमुख मुद्दा*
ऑपरेशन जागृति के प्रमुख मुद्दे जैसे साइबर बुलिंग मतलब सोशल मीडिया पर महिला व बालिकाओं के साथ जो अपराध होता है जैसे मान लो कि हमें किसी अंजान लड़के ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। तो हम जनरली उसको बिना जाने पहचाने एक्सेप्ट कर लेते है। अब वह लड़का हमसे मैसेज में बात करने लगता है। जबकि हम ना तो उसे लड़के का बैकग्राउंड जानते हैं, ना उस लड़के को जानते हैं और ना ही उस लड़के की इंटेंशन को जानते हैं। फिर वह लड़का हमसे बातचीत करने लगता है। हमारी सारी पर्सनल इनफॉरमेशन लेने लगता है। और धीरे-धीरे करके हम उसके ट्रैप में फंस जाते हैं और एक दिन हमें इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है । तो इस तरह अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट मत कीजिए। वहीं दूसरी और जो बालिकाएं या महिलाएं अपनी फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करती हैं। वो भी बिना किसी प्राइवेसी के। तो कुछ अराजक तत्व उस बालिका अर्थात महिला की फोटो को एडिट करके या उस पर गंदा कमेंट डालकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करता है अर्थात वायरल करता है। जिससे उस महिला या बालिका की छवि खराब होती है। जिससे उसके दिमाग पर गलत असर पड़ता है और उसे बहुत सारी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। इसलिए बालिकाओं व महिलाओं को भी समझना होगा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन और फोटो तथा वीडियो को सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी के साथ डालें। किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट या फॉलो रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट ना करें। सावधानी के साथ ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे ।
यह भी पढ़े
थाना मटसेना में पुलिस पेंशनर के साथ हुई मीटिंग
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के निर्देशानुसार जनपद में थानावार पुलिस पेन्शनर्स समस्या-समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस क्रम में आज समस्त थानों पर थाना क्षेत्र के सभी सम्मानित पुलिस पेंशनरों के साथ मीटिंग कर पुलिस पेन्शनर्स द्वारा बताई गई समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए उनकी समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारण कराया जा रहा है।
वहीं मीटिंग के दौरान पुलिस पेन्शनरों को उनके आस-पास घटित होने वाली किसी भी घटना के सम्बन्ध में सर्वप्रथम थाना पुलिस के सीयूजी नम्बरों डायल-112 पर कॉल कर जनपद पुलिस को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया जिससे तत्काल मौके पर पुलिस सहायता भेजी जा सके तथा पुलिस पेन्शनर्स को ऑपरेशन जागृति में भरपूर सहयोग करने के लिए आग्रहित किया गया।
इस दौरान थाना मठसेना में भी सभी पुलिस पेंशनर के साथ मीटिंग की गई और उनकी समस्याओं को सुना गया।