फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : आज समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सुबह छह बजे निकल कर लोगों के घरों की कुंदी बजा रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ता हाथ जोड़ कर समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व सांसद अक्षय यादव के लिए वोट मांग रहे हैं। आज नगर में छोटे हलवाई बाली गली, दर्जी गली, निज़ाम बैंड बाली गली , कमल टॉकीज बाली गली , पंजाबी कॉलोनी, कटरा मीरा, वाल्मीकि बस्ती, एटा तिराहा आदि जगहों पर जनसंपर्क कर वोट मागे गये।
इस दौरान जनसंपर्क करने वालों में विधायक मुकेश वर्मा, पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव, बिजेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद, विजेंद्र ठेकेदार, उपेंद्र यादव उर्फ लल्ला, सुनील यादव उर्फ सीटू नगर अध्यक्ष, कांग्रेस जिला महासचिव चंद्रकान्त यादव, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मुकेश गोड़, केवी यादव, डॉ. मनोज यादव, अनिल यादव, शिवा यादव, आधार सिंह, अनिल यादव, प्रो अजब सिंह, सनी यादव, कुलदीप जाटव, मुकेश यादव इं अभिषेक यादव, ओमवीर यादव आदि ने जनसंपर्क कर वोट मांगे।