संवाद न्यूज माधव संदेश फिरोजाबाद।
(ब्यूरो रिपोर्ट रीना खान) : जनपद में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पत्र पर समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाए है। 2014 में उन्होंने शपथ पत्र में अपनी उम्र 60 वर्ष दिर्शाई थी। वर्ष 2024 में उन्होंने नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में अपनी उम्र 75 वर्ष दर्शाने की बात सपा खेमे से उठाई जा रही है। हालांकि जिला प्रशासन ने उम्र संबंधी आपत्ति को दरकिनार करते हुए नामांकन पत्रों की वैध ठहराया है। निर्वाचन विभाग के अनुसार भाजपा प्रत्याशी का आवेदन आयोग की नियमावली के अनुकूल है। जिले में नामांकन पत्रों की जांच के बाद सात प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से एक भाजपा प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह के द्वारा नामांकन पत्र के साथ दाखिल उम्र संबंधी शपथपत्र पर सपा की ओर से सवाल खड़े किए गए हैं। दावा है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव और वर्ष 2024 के चुनाव में नामांकन दाखिल करते समय उम्र संबंधी शपथपत्र में गलत जानकारी दी गई है। इसमें उम्र में करीब पांच साल का अंतर होने का आरोप है। इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने रविवार को स्थिति स्पष्ट की। उनका कहना है कि सभी सात प्रत्याशियों के नामांकन आयोग की नियमावली के अनुसार वैध पाए गए। इनमें भाजपा प्रत्याशी का नामांकन भी वैध है। उन्होंने बताया कि सपा की ओर से जो नियमानुसार आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई थी।