Site icon

एसपी ग्रामीण ने नये कानूनों के प्रति लोगों को किया जागरूक

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : जनपद में सोमवार को प्रत्येक थाना क्षेत्र में लोगों को नये कानून के लागू होने की जानकारी और नये कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने लोगों को नये कानून भारतीय न्याय संहिता और भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान अधिकारियों ने उनसे सहयोग की भी अपील की।
मेजर रामवीर सिंह आईटीआई कालेज में एक कार्यक्रम चेयरमैन प्रतिनिधि की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण ने कार्यक्रम में नए कानूनों की जानकारी देते हुए लोगों से सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारे यहां हुए आईपीसी की धाराओं में बदलाव पर लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सोमवार से देश में आईपीसी की धारा के स्थान पर बीएनएस भारतीय न्याय संहिता, बीएनएसएस भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत धाराओं में बदलाव किया है। नये कानून सोमवार से पूरे देश में लागू हो गया है। इसको प्रभावी बनाने के लिए लोगों को जागरूक होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत न्याय प्रक्रिया को सरलीकरण करना है। अब पूरी प्रक्रिया डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर होगी। इसके साथ ही लोगों को न्याय भी जल्दी मिलेगा। अब लोगों को सालों न्यायालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
इस दौरान अधिवक्ता,चिकित्सक,पत्रकार, पूर्व फौजी, सेवानिवृत अधिकारी, कर्मचारी, संभ्रांत व्यक्ति, नगर पालिका चेयरमेन प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य सुनीता यादव, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और सभासद सहित अन्य गणमान्य लोग एवं निरीक्षक अपराध रमेश चंद्र यादव, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। संचालन विद्यालय के निर्देशक ईं. रामब्रेश यादव ने किया।
यह भी पढ़े

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर किया पौध रोपण

 फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य के प्रति समर्पित लोक सेवी सामाजिक संस्था कल्पतरु जीवन फाउंडेशन ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पौध रोपण और चिकित्सकों का सम्मान करके मनाया। सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.रमेश चंद्र केशव ने सभी चिकित्सकों का परिचय कराते हुए चिकित्सक दिवस पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह दिवस बंगाल के द्वितीय मुख्यमंत्री और भारत रत्न डा.विधान चंद्र राय के जन्म और पुण्य तिथि के रूप में चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान को सम्मान देने के मकसद से मनाया जाता है। कल्पतरु जीवन फाउंडेशन के संस्थापक राजेश गुप्ता ने कहा यह दिन हमें डॉक्टरों के प्रति उनके अहम योगदान के लिए अपना आभार व्यक्त करने का अवसर देता है। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के औषधि युक्त पौधे लगाए गए। बीस से अधिक चिकित्सकों को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.रमेश चंद्र केशव,डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मोहित सिंघल, डॉ संजय सिंह,अस्पताल प्रबन्धक डॉ शाने आलम, डॉ भरत पाठक, डॉ दीपक तिवारी, डॉ एके पचौरी, डॉ अलका अग्रवाल, डॉ निकता गुप्ता, डॉ एस के कर्दम, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ पियूष गंगवार, मुकेश कुलश्रेष्ठ, मुकेश गॉड, राम प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर राजेश गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़े

जेएस के छात्र को दुबई में मिला प्लेसमेंट, किया सम्मान

फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : जेएस विश्वविद्यालय के बी-टेक के छात्र ने दुबई के बरारी ग्रुप में नौकरी प्राप्त कर नगर के साथ अपना और परिवार का नाम रोशन किया है। छात्र की इस उपलब्धि पर सोमवार को जेएस विश्वविद्यालय में छात्र के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उसको पुष्प माला पहना कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सिरसागंज के गांव लाटई निवासी अंकुल यादव पुत्र वीरेश्वर सिंह ने वर्ष 2022 में बी.टेक की डिग्री मेकेनिकल इंजीनियर में प्राप्त की। इसके बाद 19 जून 23 में उसे किया मोटर्स रुड़की में नौकरी मिली। इसके बाद उसने प्रयास किया और दुबई की बरारी ग्रुप में उसे प्लेसमेंट मिला। जहां उसे 12.5 लाख रुपये के पैकेज पर काम मिल गया। अभी दुबई से कुछ दिनों की छुट्टी पर आए अंकुल यादव की जानकारी जब विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव और महानिदेशक डॉ. गौरव यादव को हुई तो उन्होंने सोमवार को छात्र को विश्वविद्यालय बुलाया और उसको पुष्प माला पहना और प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र ने कहा कि अगर हम मेहनत और एकाग्र मन से लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए तैयारी करते हैं तो सफलता अवश्य मिलती है। उसने अपनी इस सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, फैकल्टी के शिक्षक-शिक्षिकाओं और अपने परिजनों को दिया। इस अवसर पर कुलाधिपति ने भी छात्र को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय से कई बच्चे अच्छी नौकरी प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
न्यूज़ को अभी शेयर करें
Exit mobile version