ऑटो क्लासेस में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

 फिरोजाबाद टूंडला (जावेद अली) : बुधवार को स्टेशन रोड स्थित ऑटो क्लासेस में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अनिल वार्ष्णेय ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। वही कोचिंग संचालक डॉक्टर अनुशील वार्ष्णेय ने पूरी लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
बताते चलें आज ऑटो क्लासेज द्वारा उत्कर्ष छात्रों का पारितोषिक वितरण समारोह किया गया। 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्रतिशत प्राप्त करने वाले 14 छात्रों को विभिन्न पुरस्कार विशेष अतिथि डॉक्टर अनिल वार्ष्णेय नाक कान गला रोग विशेषज्ञ द्वारा वितरित किया गया।
वही ऑटो क्लासेस के निदेशक डॉ अनुशील वार्ष्णेय ने उपस्थित छात्रों का आह्वान किया कि प्रत्येक छात्र को 90 % से अधिक नंबर लाने के लिए पूरी लगन एवं मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए।
इस अवसर पर ऑटो क्लासेस के अध्यापक गण इंजीनियर मोहित वार्ष्णेय, प्रीति सक्सेना, दुष्यंत कुमार, कोचिंग के शिक्षक इंजीनियर मोहित वार्ष्णेय, प्रीति सक्सेना, दुष्यंत कुमार के अलावा कशिश, दुर्गेश, कमलेश, कार्तिक, अनन्या, प्रशांत, आरुषि, मानव, नाव्यांशी, भव्यता, राज, आर्यन आदि विद्यार्थी रहे मौजूद।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment