फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) गुरुवार को सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष सूफ़ी शमशुद्दीन पप्पन मियां की निगरानी और ज़िला अध्यक्ष सूफ़ी शाह मोहम्मद फैसल मियां के नेतृत्व में सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन फिरोजाबाद इकाई के पदाधिकारियों ने वक्फ कानूनों के समर्थन और दरगाह परिषद की स्थापना के लिए जिलाधिकारी फिरोजाबाद को प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन दिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन ज़िला अध्यक्ष सूफ़ी शाह मोहम्मद फैसल मियां ने बताया कि,राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी एडवोकेट के निर्देश पर,अखिल भारतीय स्तर पर ज्ञापन अभियान चलाया जा रहा है,जिसके चलते आज फिरोजाबाद में उनके नेतृत्व में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन, ज़िला अधिकारी कार्यालय में दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सर्वविदित है कि वर्तमान समय में सुन्नी वक्फ बोर्ड में बैठे हुए विपरीत विचारधारा के लोग सूफ़ी विचारधारा और उनकी वक्फ संपत्तियों को बर्बाद करने का प्रयास कर रहे हैं,एक एजेंडे के तहत दरगाह और खानकाह के मुतवल्लियों और सज्जादा नशीनों को हटाकर विपरीत विचारधारा के लोगों के कब्जे दरगाहों पर कराए जा रहे हैं, जिसके संबंध में सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन दरगाह परिषद की स्थापना की मांग को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अखिल भारतीय स्तर पर आंदोलन चला रहा है।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूफी पप्पन मियां, जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह फैसल, यूथ जिलाध्यक्ष अली हसन, यूथ महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ,
जिला कोषाध्यक्ष अमन सिद्दीकी मौजूद रहे।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG_20240808_183944-300x149.jpg)
यह भी पढ़े
हैवान बना पति, पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) गुरुवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से पति के हैवानियत का दर्दनाक मामला सामने आया है, शराब के नशे में आरोपी ने पहले अपनी को लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई की, जब आरोपी का मन इतने में भी नही भरा तो उसने रोटी बनाने वाला बेलन उसके प्राइवेट पार्ट में डाल दिया जिससे उसकी मौत हो गई है, आरोपी ने इस काम के अपने भाई की मदद ली थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं।
पूरा मामला जिले के थाना मटसेना क्षेत्र के गांव अकलपुर का है, जहां 5 अगस्त की रात को जब 28 वर्षीय मृतका रेशमां का पति सुरजीत शराब के नशे में आया और उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसके पैर बांध दिए, आरोपी ने फिर अपने भाई को बुलाकर उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की, आरोपी तब तक उसके साथ मारपीट करता रहा जबतक कि उसकी मौत नहीं हो गई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के पेट में बेलन निकला, महिला के प्राइवेट पार्ट्स और शरीर पर काफी चोटें निशान मिले हैं। आरोपी ने अपनी पत्नी के पैर बांधकर उसके पूरे शरीर को कई जगह दांतों से काटा और उसकी लकड़ी से पिटाई भी की।
*पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भाई की तलाश जारी*
पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले को लेकर थाना इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक महिला की दर्दनाक हत्या की गई है, उन्होंने बताया कि जिस प्रकार निर्ममता से हत्या की गई है उसको लेकर मुकदमे में संगीन धाराएं बढ़ाई जाएगी जिससे उसके पति को कठोर से कठोर सजा मिले. वहीं पुलिस सुरजीत के भाइयों की भी तलाश कर रही है, पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी पति के भाई को गिरफ्तार कर लेगी।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/08/e62052de59173efbb4c20552148e10521723103635604898_original-300x169.jpg)
यह भी पढ़े
डग्गामार वाहनों पर के विरुद्ध हुई कार्यवाही
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद यातायात पुलिस टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों मुख्य चौराहों पर डग्गामार वाहनों एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों जैन मंदिर व अन्य चौराहों पर डग्गामार वाहनों एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों की चैकिंग करते हुए कुल 271 वाहनों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है।
कुल 22 ई-रिक्शा नाबालिक द्वारा चलाते पाए गए जिनके अभिवावकों को समझाकर चेतावनी दी गई और अवगत कराया गया की भविष्य मे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी एवं ई रिक्शा स्वामियों को नाबालिकों से ई रिक्शा ना चलवाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए व नशे की हालत में वाहन चलने के संबंध में कई चौराहे पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG_20240808_182816-300x188.jpg)
यह भी पढ़े
24 घंटे के अंदर मंदिर में चोरी एवं मूर्ति तोड़ने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मंदिर में चोरी व मूर्ति तोड़ने से सम्बन्धित 2 अभियुक्त 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें दिनांक 7 अगस्त को बाबूराम निवासी नकटपुरा द्वारा थाना लाइनपार पर शरारती तत्वों द्वारा मंदिर की मूर्ति तोड़ने व कलश चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई जिसमें वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल कई धाराओं में अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा घटना से सम्बन्धित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना लाइनपार को निर्देशित किया गया। थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मुखिबर की सूचना व सीसीटीवी फुटेज की मदद से प्रकाश में आए 2 नफर अभियुक्तगण जितेन्द्र उर्फ जीतू बघेल पुत्र मान सिंह निवासी नगला गुमान थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 35 वर्ष व अभियुक्त अन्नू यादव पुत्र नेपाल सिंह निवासी उपरोक्त उम्र करीब 29 वर्ष थाना लाइनपार फिरोजाबाद को रेलवे अण्डर पास कठेगर जाने वाले रास्ते पर थाना क्षेत्र लाइनपार से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण की पूछताछ व निशानदेही पर सोफीपुर दरगाह के पास माल बरामदगी की गई। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्य़वाही कर जेल भेजा जा रहा है।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240808-WA0054-300x260.jpg)