फिरोजाबाद थाना बसई मोहम्मदपुर, एसओजी / सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा कोमल का अपहरण करने वाले 02 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में दोनों अभियुक्त के पैर में गोली लगने से हुए घायल, दोनों के कब्जे से अवैध असलहा कारतूस बरामद
पुलिस टीम द्वारा बदमाशों के चंगुल से अपह्त कोमल को सकुशल किया बरामद
अपहरणकर्ता अभियुक्त मुलायम उर्फ मुल्ला पर आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है
दिनांक 21.07. को थाना बसई मोहम्मदपुर के ग्राम गढी तिवारी निवासी कोमल पुत्र मूंगाराम को अभियुक्ततो द्वारा अपहरण कर लिया गया था मोबाईल फोन से अपह्रत कोमल के भाई रवि को फोन कर धमकी दी कि
नेत्रपाल पुत्र मूंगाराम व सुमन पत्नी सुल्तान को वापस हमें दे दो नहीं तो हम तुम्हारे भाई कोमल को मार देंगे साथ ही रूपयों की माँग भी की गयी ।
वादी मूंगाराम निवासी गढी तिवारी थाना बसई की लिखित तहरीर पर तत्काल
.मुलायम उर्फ मुल्ला पुत्र पप्पू ओर उसका साथी सुल्तान पुत्र पप्पू निवासी माली पट्टी थाना बसई के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चन्द्रवार किला के पास जंगलों में अभियुक्ततो के छिपे होंने व अपह्रत कोमल को वहीं पर बंधक बनाकर रखने की सूचना पर अभियुक्ततो की घेरा बन्दी की गयी तो अभियुक्ततो से मुठभेड हो गयी जिसमें अभियुक्त मुलायम उर्फ मुल्ला ओर सुल्तान
को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त सुल्तान पुत्र पप्पू के द्वारा बताया गया कि कोमल पुत्र मूंगाराम को हम दोनों भाईयों ने इसलिये उठाया है क्योंकि कोमल का भाई नेत्रपाल मेरी पत्नी सुमन को भगा ले गया है । हम लोगों द्वारा कोमल को उठाकर उसके घऱ वालों से कोमल के भाई नेत्रपाल व मेरी पत्नी सुमन को देने एवं रूपयों की फोन पर मांग की थी । हमें कुछ न मिलने पर आज इसको हम लोग मार देते । दोनों अभियुक्त के चगुंल से अपहृत कोमल को सकुशल छुडाया गया