फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : विद्यार्थियों को बहु प्रशिक्षित एवं बहुमुखी प्रतिभा का धनी बनाने के लिए समर कैंप का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन जयपुरिया स्कूल के निर्देशक एवं जे एस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव एवं विद्यालय की निर्देशिका डॉ.गीता यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जयपुरिया स्कूल के बच्चों का भविष्य संवारने का सुंदर कार्य हो रहा है। इस समर कैंप में सभी बच्चों को भाग लेना चाहिए और अपनी प्रतिभाओं का विकास करना चाहिए।
कैंप का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या एकता शर्मा एवं देश के विभिन्न राज्यों से आए विद्यालय में कार्यरत अनुभवी प्रशिक्षक, कोच व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से हो रहा है।
वहीं खेल में क्रमशः म्यूजिक, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्रामेटिक, कुकिंग विदाउट फायर, स्विमिंग,कैटवॉक, आदि शामिल किये गये हैं जिसका आनंद बच्चे खूब ले रहे हैं।
इस समर कैंप से बच्चों की वैयक्तिक प्रज्ञा निखरेगी एवं उनका सर्वांगीण विकास होगा, इसी उम्मीद के साथ जयपुरिया स्कूल शिकोहाबाद बच्चों के अग्रिम भविष्य की कामना करता है।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240522-WA0010-300x226.jpg)