जमीन घोटाले में सभी तहसील व जिला बार से समर्थन मांगा

फिरोजाबाद। सिरसागंज : सिरसागंज में अधिकारियों द्वारा 75 बीघा जमीन घोटाले प्रकरण में शिकोहाबाद बार आंदोलन कर रही है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए बार एसोसियेशन ने जनपद की सभी तहसील और जिला बार एसोसिएशनों से इस मामले में समर्थन की मांग की है। जिससे भ्रष्ट अधिकारियों को जिले से बाहर कराया जा सके और उनके खिलाफ कार्यवाही कराई जा सके।
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 75 बीघा जमीन घोटाले प्रकरण में शामिल विवेक राजपूत एसडीएम,नवीन कुमार नायब तहसीलदार,अभिलाख सिंह लेखपाल और गौरव वर्मा सब रजिस्ट्रार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने व निलम्बन की माँग को लेकर रेवेन्यू वार के अधिवक्ता चार जुलाई से आन्दोलित है। लेकिन जमीन घोटले में शामिल एक भी व्यक्ति के विरुद्ध कोई प्राथमिकी दर्ज न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। उम्मेद बाबू महासचिव रेवेन्यू वार ने जनपद की सभी तहसील वारों व कलैक्ट्रेट रेवेन्यू वार व जिला वार से समर्थन माँगा है।
उन्होने सभी वारों के अध्यक्ष,महासचिव से आग्रह किया है कि जमीन घोटले में शामिल इन अधिकारियों का निलम्बन व इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने की माँग अपने स्तर से करके हमारी वार को पूर्ण सहयोग प्रदान करे।
यह भी पढ़े

भारत विकास परिषद का अधिष्ठापन समारोह संपन्न

फिरोजाबाद।  शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : होटल पैराडोर में भारत विकास परिषद उत्कर्ष बृज प्रांत द्वारा छटवां अधिस्ठापन एवं दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें परिषद परिवार के काफी लोग एकत्रित रहे। इस दौरान  होटल पेराडोर में लोगों का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ तरुण शर्मा क्षेत्रीय अध्यक्ष, दीप प्रज्वलकर्ता प्रवीण गर्ग, मुख्य वक्ता एडवोकेट बसंत गुप्ता,उमेश बंसल,राहुल गर्ग, अधिस्ठापन अधिकारी हरीश सुनेजा,दीक्षा अधिकारी सीए विवेक अग्रवाल,सुधीर गुप्ता, राकेश अग्रवाल नवरंग,अनुपम शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया।

यह भी पढ़े

दो माह पूर्व की थी बेटी की विदाई, आज मिली मौत की खबर

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : रविवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी पर मायका पक्ष के लोग भी आ गए। पिता बोले कि दो महीने पहले शादी की थी। ससुरालियों ने दहेज की खातिर सब्बल (लोहे की छड़) मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बताते चलें थाना लाइनपार के मोहल्ला अमृत नगर निवासी सुषमा (23) की शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने जानकारी मायका पक्ष को दे दी। इटावा सुल्तानपुर कला के फ्रेंडस कॉलोनी निवासी कमलेश कुमार राजपूत अपने परिवार के साथ यहां आ गए।
उन्होंने बताया कि दो महीने पहले बेटी की शादी अमृत नगर फतेहाबाद रोड निवासी करन के साथ की थी। ससुराली आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बेटी की पिटाई करते थे। अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करते थे। फोन भी उससे बात नहीं होने देते थे। शनिवार की शाम बेटी से बात हुई तो वह ठीक थी। ससुरालियों ने सब्बल लोहे की छड़ से पीटकर बेटी की हत्या कर दी है। उसके सिर और मुंह से खून आ रहा था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने सास सीमा देवी, पति करन, ससुर होती लाल, पड़ोसी पप्पू के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं इस मामले पर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने कहा थाना लाइनपार क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति की मौत हो गई। फील्ड यूनिट की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए थे। मृतका के पिता की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े

रक्तदाताओं को मिला सम्मान,रक्तदान दुनियां का सबसे महान दान-विधायक

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : रविवार को ज़िले में फिरोजाबाद सेवा समिति द्वारा होटल गर्ग में  किशोर अग्रवाल बंटी की माता जी स्व श्रीमती रामवती देवी अग्रवाल की स्मृति में रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 200 रक्तदानियों का प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर  सम्मान किया गया। स्वर्गीय प्रवीन अग्रवाल हिटलर को 70 बार रक्तदान करने के लिए रक्तदान के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान हेतु असहाय व जरूरतमंद मरीजों की प्राण रक्षा हेतु किया गया था।

स्वर्गीय प्रवीन कुमार अग्रवाल  हिटलर जी को  मरणोपरांत रक्तवीर योद्धारत्न’ से सम्मानित कर ये सम्मान उनके परिजनों को भेंट किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सदर मनीष असीजा ने कहा कि रक्तदान इस दुनिया का सबसे महान दान है। जनपद फ़िरोज़ाबाद में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रक्तदानियों को समिति द्वारा सम्मानित कर एक कर सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य किया है। सभी रक्तदाताओं द्वारा समय समय पर किया गया उत्कर्ष किसी भी जरूरतमंद को जीवनदान देने में सहायक होता हैं। रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सराहनीय व प्रशंसनीय पहल हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से किशोर अग्रवाल बंटी, अनुपम शर्मा, रीनू यादव, गुड्डा पहलवान , संदीप यादव एडवोकेट, हेमलता यादव सहित शहर के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। संचालन समिति सचिव असलम भोला द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े

पुलिस ने नौ वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद : पुलिस ने न्यायालय से विभिन्न मामले में बांछित वारंटियों को विभिन्न स्थानों से अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्यवाही से वारंटियों में अफ़रा तफरी मच गई। पुलिस ने वारंटियों के नाम राजकुमार पुत्र वंशीलाल निवासी नगला हैण्डल, प्रेमप्रकाश उर्फ भूरे पुत्र उदयवीर सिंह, अजय यादव पुत्र रामवीर सिंह निवासी भाडरी, राघवेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मेलावाला बाग, ब्रजेश पुत्र फूलन सिंह निवासी गिहार कालोनी, सद्दाम अली पुत्र रज्जाक अली, ईद मुहम्मद पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम दिखतौली, राममोहन उर्फ गुड्डु पुत्र गोविन्द्र सिंह, राकेश पुत्र गोविन्द्र सिंह निवासी नगला कुवर प्रसाद थाना शिकोहाबाद बताया। पुलिस ने मेडिकल व अन्य आवश्यक कार्यवाही कराने के बाद सभी वारंटियों को जेल भेज दिया।

न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment