फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : समाजवादी पार्टी एवं इंडिया गठबंधन की रिकॉर्ड जीत होने पर सभी कार्यकर्ता व नेताओं ने जगह-जगह मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव ने रिकॉर्ड मतों से विजय हुए है इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता व राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा शादान हुसैन के नेतृत्व मे आज दबरई चौराहे पर अक्षय यादव को जिला फिरोजाबाद से सांसद बनने की खुशी में मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर केवी यादव जिला उपाध्यक्ष, वार एसोसिएशन फिरोजाबाद के अध्यक्ष सुधीर शर्मा , शादान हुसैन राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा ,पंकज बघेल, लोकेश यादव, अंकित यादव, विपिन बघेल, सनी कुशवाहा, दीपक बघेल, मनीष कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
शनि भक्तों ने किया भंडारा, बांटा प्रसाद
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : नगर के बड़ा बाजार स्थित शनिदेव मंदिर पर शनि भक्तों ने भंडारा का आयोजन किया। दोपहर दो बजे के बाद प्रसाद एवं शर्बत वितरण शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया।
नगर में शनि भक्तों की टोली सामाजिक और गरीब और असहाय तथा जरूरतमंदों की सेवा में दिन रात लगी हुई है। यह लोग सूचना मिलते ही गरीब, जरूरतमंद और असहाय लोगों की सहायता उनके घर पहुंच कर करते हैं। अभी तक नगर में कई एसे कार्य किये हैं, जिससे जनता उनको सिर आंखो पर बैठाने लगी है।
इसी श्रृंखला में बृहस्पतिवार को शनि महाराज की जयंती पर बड़ा बाजार स्थित शनि मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में शनि भक्तों के अलावा स्थानीय व्यापारियों ने पूर्ण सहयोग किया।
यह भी पढ़े
युवक ने फंदा लगा कर की जान देने का प्रयास
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : थाना अरांव क्षेत्र के गांव भारौल में एक युवक ने किन्हीं कारणों के चलते फंदा लगा कर जान देने का प्रयास किया। युवक को फंदा पर लटकते देख परिवार के लोगों ने आनन-फानन में उसे उतार लिया और उपचार के लिए संयुक्त अस्पताल में लाए। इमरजेंसी में तैनात स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर बताते हुए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
भारौल निवासी बंटू (28) ने किन्हीं कारणों के चलते घर पर ही फंदा लगा कर उस पर झूल गया। युवक को फंदा पर लटकते देख परिवार के लोग दौड़े और उसको फंदे से नीचे उतार कर अस्पताल लाए। इमरजेंसी में तैनात स्टाफ ने उसको प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए फिरोजाबाद मेंडिकल कॉलेज के लिए ऱेफर कर दिया। युवक की इस हरकत से परिवार के लोग परेशान हो गये। सभी लोग उसके स्वस्थ होने की ईश्वर से प्राथर्ना कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
केबिल बिछाने के कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति में व्यवधान
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : विद्युत विभाग द्वारा पुरानी और जर्जर पांच केबिल लाइन को बदलने का कार्य नगर में चलाया जा रहा है। बीती रात से चौमुखी महादेव मंदिर से एटा चौराहे तक तार बदले जा रहे हैं. जिससे बीती रात से लाइट कई मोहल्लों में नहीं आ रही है। जिससे लोग इस भीषण गर्मी में काफी परेशान रहे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लाइन बदलने के कारण लाइट बीती रात 12 बजे से नही आ रही है। सैंकड़ों घरों के लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। लाइट न आने से गंगा नगर, एटा रोड के लोग काफी परेशान है। लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब विभाग कोई कार्य करता है, तो पहले से सूचना देनी चाहिए। जिससे लोग कम से कम पानी की व्यवस्था तो करके रखें। स्थानीय लोगों ने बताया कि बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे तक लाइट नहीं आई है। लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों का जब मन होता है, तार बदलना शुरू हो जाते हैं।
इस बारे में अधिशाषी अभियंता ने बताया कि तकिया के समीप रखा ट्रांसफार्मर अत्यधिक लोड होने के चलते काम नहीं कर रहा था, और तार भी जर्जर थे। इसलिए इस जगह के तारों को बदलने का कार्य किया जा रहा है। हम भी मौके पर पहुंचे थे और संभवत रात के 12 बजे तक बिजली चालू कर दी जाएगी। इसके साथ ही आवास विकास का फीडर पूरी तरह से चालू है। जिन क्षेत्रों की सप्लाई बाधित है,उसको तार बदलने के बाद सुचारु कर देंगे।
यह भी पढ़े