फिरोजाबाद। शिकोहाबाद : ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद में दस दिवसीय समरकैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्वेश्य बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारना था।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG_20240521_172104-300x123.jpg)
इस दौरान विद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉ. सुकेश यादव एवम निर्देशिका डॉ. गीता यादव ने फीता काटकर समरकैंप का शुभारंभ किया। विद्यालय द्वारा छात्रों को विभिन्न क्लब एवम विशिष्ट प्रशिक्षकों की व्यवस्था की गई। कैंप में ईको क्लब, साइंस क्लब, जी.के. क्लब, साइबर क्लब, डांस क्लब, योगा, स्वीमिंग, कुकिंग विद ऑउट फायर, स्पोकन इंग्लिश, कैटवॉक, कैली ग्राफी,मेंहदी डिजाइन, संगीत, शिल्प कला, ड्राइंग एंड पेंटिंग, सॉफ्ट टॉय मेकिंग, हॉर्स राइडिंग, पोट्री क्लब, सिलाई कढ़ाई आदि प्रमुख हैं। कैंप में विद्यालय के प्री प्राइमरी से कक्षा बारहवीं तक के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास का माहौल रहा।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य जेरोमी थॉमस ने कहा कि करके सीखना सीखने की उत्तम विधा है, इसलिए विद्यालय में समर कैंप का आयोजन बच्चों के लिए लाभप्रद होगा।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240521-WA0014-300x131.jpg)