शिक्षा के मंदिर आसामाजिक तत्व की दबंगई मामला पुलिस मे

स्कूल में की तोड़फोड़, फैलाई गंदगी,दी गई तहरीर

कायमगंज के गांव कटरा रहमत खां के उच्च प्राथमिक स्कूल का है मामला, प्रधानाध्यापक ने पुलिस समेत बीईओ कराया गया अवगत

कायमगंज/फर्रुखाबाद

कायमगंज के गांव कटरा रहमत खां के परिषदीय स्कूल में अज्ञात व्यक्तियो ने जमकर तोड़फोड़ की और परिसर में गंदगी फैलाई। प्रधानाध्यापक ने मामले को लेकर पुलिस समेत बीईओ अवगत कराया है।
क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खां के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मी देवी ने कोतवाली में दिए गए प्रार्थना में कहा है वह मंगलवार को स्कूल पहुंचीं और अंदर जाकर देखा तो हैरान रह गई। स्कूल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की गई थी। हैंडपंप पंप के पाइप, समर पंप में लगे पाइप, उसकी केबिल, पानी की टंकी में लगे पाइप, शौचालय की जालियां, यूरिनल की व हैडवांश की टोटिया टूटे मिली। दीवारों पर मल चिपका था। इससे पूरे परिसर में गंदगी का साम्राज्य था। मामले की जानकारी उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को दी और प्रधान को भी अवगत कराया। इसका लेकर कोतवाली पहुंची और पुलिस को पूरा मामला बताया।

न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment