![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/08/img-20240815-wa01556484220034107464282-768x1024.jpg)
कल शहर फिरोजाबाद में फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारी नेताओं ने फहराया तिरंगा फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने अपने कार्यालय जलेसर रोड पर एकत्रित होकर देश के वीर जवानों को याद किया और मिष्ठान वितरण कर आजादी का जश्न मनाया उसके बाद व्यापारियों ने शहर में कई जगह ध्वजारोहण किया और देश को आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों को याद किया सदर बाजार में तिरंगा कार्यक्रम की भूमिका के लिए मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय भंबानी ने कार्यक्रम आयोजित कराए और शहर के व्यापारियों में देश हित की भावना जागरूक करने का कार्य किया
व्यापार मंडल के कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी ने तो सदर बाजार में महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल में ध्वजारोहण किया ध्वजारोहण के दौरान दुष्यंत यादव पार्षद देश दीपक यादव नीरज यादव सुफियान कुरैशी सहित कई अन्य व्यापारी नेता मौजूद रहे
आज देश मना रहा आजादी का 78 वा अमृत महोत्सव। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिरोजाबाद शहर में चारों तरफ दिखे तिरंगे ही तिरंगे। हर कोई गुनगुना रहा आजादी के तराने, देश के वीर शहीदों को कर रहा याद। शहर के स्कूल कॉलेजों में हुए रंगारंग कार्यक्रम। उसी कड़ी में फिरोजाबाद शहर के आर्य नगर स्थित सेंट झा सिटी चिल्ड्रन स्कूल के छोटे छोटे बच्चो ने गाए देश भक्ति के गीत, और रंगारंग कार्यक्रम एवं कई नाटक भी किए प्रस्तुत। बच्चो की भीड़ से खचाखच भरा स्कूल का हॉल, वहीं बच्चो द्वारा प्रस्तुत किए गए देश भक्ति के कार्यक्रमों को देख अभिभावकों, अध्यापक अध्यापिकाओं की भी आंख हुई नम। वही कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चो को उपहार, मेडल देकर स्कूल संचालक शिवशंकर झा, हरिओम झा, ओझा झा, नीलम झा के अलावा स्कूल के समस्त टीचरों ने बच्चो का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान स्कूल संचालक डॉ शिव शंकर झा ने दी जानकारी