ज़िले को मिले 62 लेखपाल, सीएम के लाइव प्रसारण में मिले नियुक्ति पत्र

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट ( रीना खान) बुधवार को नवनियुक्त 7720 लेखपालों का नियुक्ति पत्र वितरण मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में वितरण किया गया, जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में देखा गया।
इस दौरान जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद फिरोजाबाद की पांचों  तहसीलों टूंडला के 8, फिरोजाबाद के 12, शिकोहाबाद के 9, सिरसागंज के 14 और जसराना तहसील के 19 कुल 62 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, जनपद को 62 लेखपाल मिले हैं, जिसमें महिला शक्ति भी शामिल है। उन्होंने सभी लेखपालों से अपेक्षा की है कि संविधान एवं नियमों के अंतर्गत पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र को पोर्टल पर समय से अपलोड करेंगे, जिससे लाभार्थियों को समय से प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण, भूकंप जैसे देवीय आपदा से सभी संबंधित कार्य को तत्परता से करेंगे। उन्होंने कहा कि लेखपाल राजस्व परिवार का अभिन्न अंग है, कृषक दुर्घटना बीमा योजना एवं कैंसर जैसी भी गंभीर बीमारियों के प्रार्थना पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे और अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभ दिलाएंगे। जिलाधिकारी ने लेखपालों से अपेक्षा की है कि जनता के बीच रहकर उनके महत्वपूर्ण कार्य को समय से निस्तारित करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, अपर जिलाधिकारी विष्णु राजा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं सभी उप जिलाधिकारी आदि उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े

जागृति अभियान बच्चों को कानून के प्रति कर रहा जागरूक

फिरोजाबाद।टूंडला (जावेद अली) : बुधवार को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल टूंडला में ऑपरेशन जागृति फेस टू का प्रोग्राम किया गया। जिसमें लगभग 350 बच्चों के साथ-साथ स्कूल के समस्त स्टाफ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इलॉपमेंट और साइबर बुलिंग के संबंध में जानकारी दी गई और साथ ही साथ महिला व छोटे बच्चों को मोहरा बनाकर झूठा मुकदमा लिखवाने के संबंध में चर्चा की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र, सीओ टूंडला राजेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी टूंडला अनुज कुमार, महिला चौकी प्रभारी महिला उप निरीक्षक अलवीना पठान, एफएच चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आदेश, मुख्य आरक्षी जावित्री, हरवेंद्र, आशीष, मोहन आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े

सफ़ाई कर्मचारी कल्याण संघ के सदस्यों ने किया पुनीत कार्य

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट रीना खान। बुधवार को उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा टापा मायापुरी बाल्मीकि बस्ती में संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि के नेतृत्व मे एक दलित समाज के परिवार की बेटी की शादी में पूरी टीम ने मिलकर किया सहयोग।
इस दौरान संघ के अध्यक्ष विनय कुमार बाल्मिकी ने बताया मैं और मेरी पूरी टीम ने मिलकर ये पुनीत कार्य किया है हमें बेहद खुशी है हम आगे भी इस तरह से कार्य करते रहेंगे। विनय कुमार वाल्मीकि ने बताया कि हमने कन्यादान के रूप में बेटी की सुविधा को लेकर सभी इस्तेमाल का सामान भेंट किया है।
वहीं संघ के महानगर अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री विकास चंद्र वाल्मीकि ने सयुंक्त रूप से बताया कि संघ ऐसे गरीब परिवार की बेटियों की शादियों मे समय समय पर सहयोग करता रहेगा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि, प्रदेश महामंत्री विकास चंद्र वाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष जय बाबू तरूण परासर, वाल्मीकि, अनिकेत चौहान, शिवा मैसी अनिकेत अन्नू, रौनक वाल्मीकि, सुरजीत वाल्मीकि, रोहित चौहान आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े

मेडिसिटी हॉस्पिटल में हुआ सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान): बुधवार को भारत विकास परिषद मुख्य शाखा फिरोजाबाद द्वारा 62 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा एवं संस्कृति माह के अन्तर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रेडक्रास सोसायटी के बैनर तले मेडिसिटी हॉस्पिटल, नगला बरी, फिरोजाबाद पर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम एवं जिला चिकित्सालय रक्त प्रभारी डॉ गरिमा सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस दौरान रक्तदान शिविर में शाखा सदस्यों एवं मातृशक्ति के द्वारा अत्यंत ही उत्साह के साथ रक्तदान किया जिसके परिणामस्वरूप कुल 40 यूनिट रक्त की प्राप्ति हुई। वहीं रक्तदान शिविर की सफल व्यवस्थाओं को मूर्त रूप मेडिसिटी हॉस्पिटल संचालक एवं स्टाफ द्वारा प्रदान की गई।
इस दौरान कार्यक्रम के अंत में डॉ गरिमा सिंह द्वारा रक्त दान के लिए उद्बोधन दिया गया और भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में प्राप्त सम्पूर्ण रक्त को जिला चिकित्सालय में दान करने के लिए सम्पूर्ण परिषद परिवार का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन शाखा सचिव अमित जैन राजा  के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रकल्प समिति सदस्य मीडिया एवं शाखा संरक्षक राहुल गर्ग एवं रक्तदानी सचिन मित्तल, अमित जैन, नितिन अग्रवाल, विकास मित्तल, गिरधारीलाल मित्तल, अनीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अजय जिन्दल, अखिलेश मित्तल, अजय मित्तल, दीपक बंसल, विशाल जैन, मनीष गोयल,राजेश उपाध्याय, विनय बंसल, दिलीप गर्ग, रिंकू मित्तल, दर्शना जैन, गरिमा जैन, स्वाति अग्रवाल दीपक राठौर,नरेश शर्मा,राजू राठौर, संजू पांडे, प्रेम स्वरूप,असलम भोला, रेडक्रास सोसायटी से जितेंद्र वर्मा, डॉ बबलू शेखर, सुधीर अग्रवाल आदि उपस्थिति रहे।
यह भी पढ़े

महिला के साथ रील बनाना बना क्राइम इंस्पेक्टर के लिए भारी

 फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : लाइनपार थाने के शौकीन मिजाज अपराध निरीक्षक ड्यूटी के साथ रील बनाने में काफी दिलचस्पी रखते हैं। वह वर्दी की मर्यादा को भूलकर एक रेस्तरां में इस समय अपने समय को ज्यादा बिता रहे हैं। मंगलवार को पुलिस की वर्दी में दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें वह युवती के साथ कभी कार तो कभी आवास में रील बनवाते नजर आ रहे हैं। मामला अधिकारियों तक पहुंच गया है।

एसएसपी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया है। इन दिनों इंस्टाग्राम पर रील बनाने का फैशन काफी बढ़ गया है। हर कोई अलग-अलग ढंग से रील बनाकर फेमस होने के सपने देख रहे हैं। आमजन के साथ पुलिसकर्मी भी इस फैशन से दूर नहीं हैं। ऐसे कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है। ऐसा ही एक मामला शहर के थाना लाइनपार का उजागर हुआ है। कुछ महीने पूर्व मैनपुरी से ट्रांसफर होकर फिरोजाबाद आए निरीक्षक राजेश कुमार यादव को सबसे पहले दक्षिण थाने का निरीक्षक अपराध बनाया गया था। इसके बाद उन्हें लाइनपार थाने इसी पद पर भेज दिया गया था। लाइनपार थाने में उनके कई मामले चर्चाओं में रहे थे।

फिलहाल तो एक युवती के साथ वर्दी की मर्यादा भूलकर रील बनवाते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में निरीक्षक कार दौड़ा रहे थे और युवती से रील बनवा रहे थे। वहीं दूसरी वीडियो में एक आवास में सोफे पर बैठकर युवती से रील बनवाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मामला अधिकारियों तक पहुंच गया है। हालांकि इंस्पेक्टर साहब अब अधिकारियों को अपनी सफाई दे रहे हैं कि युवती उनकी रिश्तेदार है। जबकि युवती दूसरी जाति की बताई जा रही है।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment