फिरोजाबाद। (ब्यूरो रिपोर्ट रीना खान) : लोकसभा चुनाव में हर एक वोट का महत्व होता है। इसी बीच पहले मतदान फिर जलपान, मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, देश की सरकार बनाने को मतदान की चोट करें… जैसे नारों को जागरूकता कार्यक्रमों में लगाने वाले पहले मतदाता युवा वोटरों का जोश मतदान केंद्रों पर साफ दिखाई दिया।
इस दौरान छात्रों का कहना था लेकिन कि जब कॉलेजों से रैली निकाली जाती थी तो सबसे पहले हम लोगों को मताधिकार का महत्व बताते थे, लेकिन अब मतदान हो रहा है तो हम खुद वोट डालने से कैसे पीछे रह सकते हैं।
वहीं जनपद भर में मतदान केंद्रों पर लगी लाइनों में छात्रों की संख्या सुबह से ही देखने को मिली। स्कूल कॉलेजों में मताधिकार के लिए जागरूकता संदेश देने वाले छात्रों ने अपने वोट को डालने में कोई कोताही नहीं बरती। उनके जोश के आगे सब कुछ फीका लग रहा था। युवाओं का कहना था कि अभी तो वे अपने वोट को डालने आए हैं। वोट डालने के बाद उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना भी रही। इस मौके पर प्रथम मतदाता में भी उत्साह नजर आया। वोट डाल सेल्फी भी ली गईं।