![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240704-WA0077-300x234.jpg)
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : नगर में कंप्यूटर और एसेसरीज तथा सर्विस की दुकान के स्वामी ने सूरजपुर रुधैनी के प्राथमिक विद्यालय को एक प्रिंटर प्रदान किया। जिससे स्कूल के शिक्षक बच्चों से संबंधित कार्य को सुगमता से कर सकें। इससे बच्चों को भी शिक्षित करने में उन्हें मदद मिलेगी।
बृहस्पतिवार को नवील कंप्यूटर सेंटर के स्वामी नवील सूरजपुर रुधैनी के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। वह अपने साथ एक प्रिंटर एवं अन्य सामान लेकर गये। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चौहान को यह सामान भेंट किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के लिए यह प्रिंटर और अन्य सामान निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाना है। इसके साथ ही विद्यालय के कार्य भी विद्यालय में हो जाएंगे। उन्हें विद्यालय के कार्यों के लिए अब किसी कंप्यूटर सेंटर पर नहीं भागना होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने नवील खान का इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
यह भी पढ़े
व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त-सुनील अग्रवाल महानगर अध्यक्ष
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की शेख लतीफ स्थित मिर्जा फाटक में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान कुछ लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। व्यापार मंडल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष उमर फारुख के निर्देशन में बैठक आयोजित की।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रवींद्र लाल तिवारी ने कहा कि व्यापार मंडल व्यापारियों को कोई समस्या आती है तो उसका निदान कराने का काम करेगा। उन्होंने सौरभ उपाध्याय को मीडिया प्रभारी बनाया। जिला महामंत्री कौशल उपाध्याय ने कहा कि संगठन के कार्यक्रमों सभी व्यापारी शामिल होना सुनिश्चित करें। महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि सभी व्यापारी भाइयों की समस्याओं से निजात दिलाने का काम किया जाएगा। व्यापार मंडल शीघ्र ही हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा। बिजली संबंधी समस्या को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। वहीं अमित वार्ष्णेय ने कहा किसी भी संगठन से जुड़ने से पहले उसे समझें और उसके बाद सदस्यता लें।
इस दौरान राजेश अग्रवाल, सुधीर वार्ष्णेय, भरत तिवारी, नमन वार्ष्णेय, साजिद कुरेशी, उमर फारुख, विजय धन्यवाद, जीशान बेग, शाहिद बेग, दुष्यंत यादव शामिल थे।
यह भी पढ़े
कांग्रेसियों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप घटना की निंदा की
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : आज जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित करते हुए द्वारा जिलाधिकारी फिरोजाबाद को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा जिस प्रकार से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के वाराणसी स्थित पुश्तैनी मकान जिसमें उनके परिवार के लोग रहते हैं के सामने राहुल गांधी के फोटो को जलने की कोशिश की पुलिस के संरक्षण में जिसकी कांग्रेस पार्टी द्वारा निंदा की गई।
इस दौरान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि हमारे देश की संसद में विगत दिनों माननीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सांसद द्वारा भाजपा के नकली हिंदुत्व का पर्दाफाश किया एवं भ्रष्टाचार सहित नीट यूज 2024 की परीक्षा में अनियमिताओं और पेपर लीक का मामला उठाकर उनका झूठ चेहरा देश की जनता के सामने उजागर किया गया। अपने झूठ का खुलासा देखकर यह भाजपाई इतना तिलमिला गए कि इन्होंने हमारे नेता की फोटो को पुलिस एवं प्रशासन के संरक्षण में जलने की नाकाम कोशिश की।इनके भय का आलम यह था कि पुलिस प्रशासन द्वारा सत्ता पक्ष के लोगों को अपने संरक्षण में रखकर विपक्ष के नेता की फोटो जलाने की यह घटना अत्यंत निंदनीय एवं स्वस्थ राजनीति के विपरीत है। हम सभी कांग्रेसी उपरोक्त घटना की निंदा करते हैं तथा इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।
ज्ञापन देते समय संतोष कुशवाह,वरिष्ठ कांग्रेसी भूपेंद्र शर्मा, रामशंकर राजोरिया, शैलेंद्र शर्मा, आरिफ़ खान आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
जनपद के सी ग्रेड विद्यालयों को गोद लेगी कदम प्लस संस्था
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240703-WA0034-300x135.jpg)
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : बुधवार को हुमाना पिपुल टू पिपुल इंडिया संस्था के द्वारा और ग्रामीण इंडियन सपोर्टिंग ट्रस्ट के सहयोग से चलाए जा रहे कदम प्लस प्रोग्राम के तहत आज बीएसए कार्यलय फिरोजाबाद में एक आवश्यक मीटिंग का आयोजन किया गया। स्मार्ट प्रोजेक्टर के माध्यम से डीओ धर्मचंद शर्मा ने सभी को निपुण भारत, एनसीएफ और बच्चों के लर्निंग गैप और अटेंडेंस लेवल पर सभी 43 स्कूलों के हेडमास्टरो को ट्रेनिंग दी।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय ने बैठक में आए सभी शिक्षको से समीक्षा की और उन्होंने कहा कदम प्लस संस्था का कार्य सराहनीय है, हम चाहते हैं कि इस बार कदम प्लस संस्था जनपद के उन विद्यालयों को सपोर्ट करें जिन विद्यालयों में सपोर्ट की आवश्यकता है जिससे आपका कार्य और अचीवमेंट भी दिखेगा और शिक्षकों से कहा आप इस कार्य हेतु पूरा सहयोग करेंगे एआरपी सी ग्रेड के लिए विद्यालयों की लिस्ट बनाकर कदम प्लस संस्था को देगी,जिससे कदम प्लस संस्था द्वारा उन विद्यालयों में सपोर्ट के साथ साथ शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक प्रयास किया जा सके।
बैठक में एआरपी अजय कुमार, मंजू लता,अंजना, भुवनेश यादव,रोहिताश श्रीवास्तव अरविंद कुमार ,श्याम कुमार तथा कदम प्लस प्रोग्राम की एमडी. क्रिस्टीना सोरीबस, डीओ धर्मचंद शर्मा, केओ ब्रजेश कुमार, कौशलेन्द्र एक्सीलेटर मोती लाल शर्मा, रूपाली सेंगर,शरद कुमार,और राहुल कुमार दीप्ति व 43 स्कूलों के सभी हेडमास्टर शामिल हुए।
यह भी पढ़े
स्कूली बच्चों ने संचारी रोग के प्रति निकाली जागरूकता रैली
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240704-WA0027-300x135.jpg)
फिरोजाबाद।ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : गुरुवार को ज़िले के अरांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पेंगू प्रथम और प्राथमिक विद्यालय पेंगू द्वितीय दोनों विद्यालयों द्वारा एआरपी अजय कुमार के निर्देशन में संयुक्त रूप से संचारी रोग अभियान व स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। बच्चे स्लोगन लिए हुए थे उन पर लिखा था घर-घर विद्या दीप जलाओ-अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, सभी रोगों की एक दवाई-घर में रखो साफ सफाई ।
रैली में अर्चना गौर स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी पैंगू ने बच्चों व अभिभावकों को स्वच्छता व संचारी रोग के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा के सभी बच्चे अभिभावक बरसात के मौसम में साफ व स्वच्छ पानी पिए साफ व स्वच्छ पानी से भोजन बनाएं। गंदा पानी कूलर या कोई टूटी टंकी प्लास्टिक, कबाड़ या घर स्कूल के आस पास गड्डे जो भी हो उसे साफ रखें। मच्छर मक्खी न पनपने दें जिससे संचारी रोग फैलते हैं।
इस दौरान एआरपी अजय कुमार ने कहा कि सभी अभिभावक व शिक्षक संचारी रोग के साथ-साथ सम्बन्धित गांव के आउट ऑफ स्कूल जो भी बच्चे हैं उन्हें चिन्हित कर विद्यालय में नामांकन कर लें और समस्त अभिभावकों से अनुरोध है अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें यदि प्रतिदिन आपके बच्चे विद्यालय आएंगे, तो जल्द ही आपके बच्चे अपनी अपनी कक्षा में निपुण हो जाएंगे।
रैली में प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र, मलखान सिंह, शशांक सिंह,अर्चना भारद्वाज व आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयां आदि मौजूद रहे।