फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : बालाजी के पास स्थित एक हॉस्पिटल में गाड़ी की पार्किंग को लेकर हॉस्पिटल के डॉक्टर व एक व्यक्ति के मध्य विवाद हो गया। इस दौरान पड़ोसी ने डॉक्टर से अभद्रता कर दी। जब बीच बचाव को आई नर्स के साथ भी अभद्रता कर दी। पीड़ित नर्स ने थाने में मामले की तहरीर दी। पुलिस ने मारपीट करने वाले को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्यवाही में जुटी हुई है।
ऊषा राजपूत पत्नी फौरन सिह निवासी इंदुमई बालाजी के पास स्थित मां वैष्णो हॉस्पिटल में नर्स के रूप में कार्यरत हैं। नर्स का आरोप है कि हॉस्पिटल के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने गाड़ी की पार्किंग को लेकर हॉस्पिटल के डॉक्टर से गाली गलौज कर अभद्रता कर दी। जब उन्होंने व्यक्ति की गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ भी अभद्रता कर दी। घटना से हाइवे पर अफरा तफरी मच गई। हंगामे की सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है गाड़ी की पार्किंग को लेकर डॉक्टर व एक व्यक्ति के बीच विवाद व मारपीट हुई। स्टाफ नर्स की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले में शांति भंग की कार्यवाही की जा रही है।