मतदान के दिन बाजार में पसरा दिखा सन्नाटा

 फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण का मतदान मंगलवार को सुबह सात बजे से प्रारंभ हो गया। मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण पूरे बाजार में दो-चार दुकान ही खुली मिलीं। शेष दुकान और प्रतिष्ठान बंद रहे। जिसके कारण बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। यह दोपहर 12 बजे के बाद और भी ज्यादा दिखाई दिया। दोपहर के बाद धूप और गर्मी के कारण लोग घरों में ही रहे। साम तीन बजे के बाद ही कुछ चहल कदमी दिखाई दी। वह मतदाता ही बूथ पर पहुंचे जो अपने वाहनों से जा रहे थे, अन्यथा दोपहर में भी मतदान ठप सा पड़ गया। कटरा बाजार और बड़ा बाजार में एक भी दुकान नहीं खुली। स्टेशन रोड पर भी एके कॉलेज के पास दो चार ठेल वाले सब्जी बेंचते दिखाई दिये। कोई दुकान नहीं खुली थी। नगर पालिका से बड़ा बाजार तक भी कोई दुकान नहीं खुली। जिससे पूरे बाजार में लोगों को चाय, पान और बीड़ी सिगरेट पीने के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ा।

न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment