आज जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला दो दिन पूर्व सिरसागंज में राकेश जैन निवासी एमजी पुरम नगर पालिका के पास हुई घटना के विषय में जानकारी लेने के लिए उनके निवास स्थान पर जाकर राकेश जैन और उनके परिजनों से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने एसपी ग्रामीण  रणविजय सिंह से फोन पर वार्ता कर अति शीघ्र इस घटना के खुलासे के लिए उनसे बात की तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय से  राकेश जैन की बात करवाई। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखोफ होकर घूम रहे हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि यहां पर कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है। जिस प्रकार से राकेश जैन  के साथ वारदात को अंजाम दिया गया उसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है तथा प्रशासन से इसके खुलासे और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग करती है। तथा  राकेश जैन तथा उनके परिजनों को सुरक्षा मुहीम करवाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में मुकेश गौड, क्षेत्रपाल सिंह यादव, चंद्रकांत यादव,रामशंकर राजोरिया आदि लोग उपस्थित थे। संदीप तिवारीअध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद

न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment