लाल फीता शाही के खिलाफ़ व्यापारियों ने किया पुतला दहन

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) गुरुवार को शहर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने जगह जगह लाल फीता शाही का के खिलाफ पुतला दहन किया। बताते चलें पिछ्ले कई दिनों से व्यापारी नेताओं द्वारा व्यापारियों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा था। व्यापारियों की समस्याओं को लेकर बैठक भी की जा रही। उसी कड़ी में आज उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी के आव्हान पर ज़िले की सभी समितियों के पदाधिकारियों द्वारा पुतला दहन किया गया।

आज गुरुवार को महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में गंज मोहल्ला, घंटाघर, सेंट्रल चौराहे, नालबंद पर लाल फीता शाही के खिलाफ़ पुतला दहन किया है। इस मौके पर सुनील अग्रवाल ने बताया कि हम सरकार के खिलाफ नहीं हैं, हम किसी व्यक्तिगत अधिकारी के खिलाफ नहीं हैं, हम व्यापारी सिस्टम के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक शहर के कई इलाकों में जलाए गए पुतले महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में कई व्यापारी सैंट्रल चौराहे पर इकट्ठा हुए और विरोध दर्ज़ कराते हुए पुतले को आग के हवाले किया। वही व्यापारियों का हुजूम आगे बड़ा और घंटाघर चौराहा, नालबंद चौराहा, सब्जी मंडी, बजरिया बर्फखाना चौराहा, रहना की पुलिया, नई बस्ती एवं अन्य कई जगह के व्यापारियों ने पुतला दहन कर विरोध दर्ज़ कराया।
कई दिनों से शहर के व्यापारी कई सरकारी विभागों का विरोध कर रहें है जैसे बिजली की समस्या, खाद विभाग से होने वाली परेशानी, नगर निगम की हठधर्मी एवं जीएसटी विभाग को लेकर व्यापारीयों ने चार तारीख को बाजार बंद का आव्हान भी किया है। और बंद को सफल बनाने के लिए आज से ही विरोध दर्ज़ कराना भी शुरु कर दिया।
इस बीच मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष विजय भांभनी ने बताया कि आज 1 अगस्त को फिरोजाबाद में भ्रष्ट अफसर शाही के खिलाफ़ व्यापारियों का हल्ला बोल शहर के कई बाजारों सड़कों पर किया विरोध प्रकट, कई जगह व्यापारियों ने लाल फीता शाही अधिकारियों के पुतलों को जलाया। फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के चार तारिख को बाजार बंद के आव्हान से पूर्व दमखम दिखाया गया। आज अल्पसंख्यक इलाकों के लोग भी बंद का समर्थन करते दिखाई दिए और पुतला फूंक चार तारीख को पुर्ण रुप से बाजार बंद करने का समर्थन दिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी, महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महामंत्री कौशल किशोर उपाध्याय, तहसील अध्यक्ष देशदीपक यादव, नगर अध्यक्ष दुष्यंत यादव, शुभम राजपूत, मेहताब कुरैशी, अमित वार्ष्णेय, भरत तिवारी, नितिन वर्मा, विजय भांभनी, राकेश गुप्ता के अलावा कई व्यापारी नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े

एडीएम ने किया नगरपालिका टूंडला का औचक निरीक्षण

टूंडला (जावेद अली) गुरुवार को एडीएम फिरोजाबाद ने नगरपालिका टूंडला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पालिका में खामियां पाई गई जिसको लेकर ईओ टूंडला व पटल सहायकों को निर्देशित किया गया है। नगर को स्वच्छ रखने के लिए ईओ नगरपालिका को निर्देश दिए। ग्रह कर को लेकर उन्होंने बताया कि लगभग दस हजार घरों का टेक्स पालिका में लिया जा रहा है। और जो टोप टेन बकायेदार है उनके लिए यह व्यवस्था है कि अगर वह टेक्स जमा नहीं करते हैं तो कलेक्ट्रेट के आदेश पर तहसील प्रशासन द्वारा आरसी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा और उसके द्वारा वसूली की जायेगी, जिसकी सूची नगर पालिका के पास है और इनको पासवर्ड भी दे दिया गया है। एक महीने के अंदर अभियान चला कर बड़े बकायेदारों से ग्रह कर वसूला जाएगा। प्रतिनिधि द्वारा पूछा गया कि प्राथमिक विद्यालय रामलीला मैदान में बरसात का पानी भर जाता है। जिससे छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल के अन्दर जाने में परेशानी होती है। इसको लेकर एडीएम विशू राजा ने बताया कि इसके लिए इंटरलॉकिंग की व्यवस्था की गई है और इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

यह भी पढ़े

डायट फिरोजाबाद पर पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

 फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) गुरुवार को निपुण भारत मिशन के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगला अमान फिरोजाबाद पर ब्लॉक संदर्भ दाताओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण चार दिन पर्व शनिवार को प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य व उप शिक्षा निदेशक बृजेंद्र कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
डायट प्राचार्य जी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ब्लॉक संदर्भ दाताओं को बताया गया, कि यह प्रशिक्षण पांच दिवसीय बहुत महतवपूर्ण है, अतः सभी एआरपी यह प्रशिक्षण ब्लॉक संदर्भ दाता के रूप में प्राप्त कर चुके हैं आप सभी से आशा है कि आप अपने-अपने ब्लॉक में समस्त शिक्षकों को यह प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, जिससे नए सत्र में निपुण भारत मिशन के तहत छात्र-छात्राओं को नवीन पाठ्यक्रम के माध्यम से शिक्षा का पूरा लाभ मिल सके। प्रशिक्षण में एसआरजी सुभाष यादव ने बुनियादी भाषा की समझ व नरेश बाबू ने गणित, डायट प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने गणित के सप्ताहिक शिक्षण चक्र, रामसरन सेठ ने भाषा के सप्ताहिक शिक्षण चक्र व लोहिता ने इंग्लिश में ब्रज कोर्स और प्रथम संस्था से नागेंद्र कुमार द्वारा एफएलएन टॉपिक पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें बच्चों को बुनियादी भाषा और गणित के शिक्षण के साथ ब्रज कोर्स बारे में समझाया गया, प्रशिक्षण कक्ष में प्रतिदिन ट्रेनीजो के तरह तरह के समूह बनाए गए उसमें प्रत्येक समूह द्वारा दिए गए टॉपिक पर उससे संबंधित डेमो और गतिविधि भी प्रदर्शित की गईं, जिसको स्वयं डायट प्राचार्य जी ने देखा और सराहा।
यह भी पढ़े

डीएम ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम को लेकर की बैठक

 फिरोजाबाद। गुरुवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि 10 अगस्त को जनपद के सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत 1 से 19 वर्ष की आयु के सभी बच्चों व किशोरियों को कृमि से मुक्ति दिलाने हेतु डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को एल्बेंडा जोल टेबलेट कब और कितनी मात्रा में देनी होगी, इसके लिए चिकित्सकों की ड्यूटी स्कूलों एवं ग्राम सभाओं और न्याय पंचायतों में लगाई जाए। उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि 10 अगस्त को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आधिकाधिक बच्चों की उपस्थिति रहनी चाहिए, जिससे बच्चों को दवा खिलाई जा सके।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए की 4 से 7 अगस्त के बीच ग्राम सभाओं एवं न्याय पंचायत पर ग्राम प्रधानों के साथ आशाओं को इस कार्यक्रम की जानकारी दी जाए। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन गांव की तीन-तीन ग्राम पंचायत में भ्रमणशील रहकर खांसी, जुखाम, बुखार व सर्दी आदि की जांच कर मरीज की आयु के अनुसार उनका उपचार एवं दवाएं वितरित करेंगे। डीएम ने कहा कि कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से कराया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की एक लिस्ट बनाएँगे। जिसमें उनके कार्यक्षेत्र के समस्त लक्षित आयुवर्ग की सूची संलग्न रहेगी। जिन्हे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के दौरान डीवॉर्मिंग की दवा खिलाई जायेंगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैष्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम, बीएसए, डीपीआरओ, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ मोहम्मद फारूक, सहित सभी एमओआई तथा प्रधानाचार्य स्कूल एसोसिएसन के भगवान दास शंखवार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment